Vaccination Update: आपको Expired Corona Vaccine लग जाए तो क्या होगा? Vaccination के वक्त जरूर बरतें ये सावधानी. देश भर में कोरोना के मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. ऐसे में वैक्सीनेशन अभियान में और तेजी लाई जा रही है. अभी भी यहां ऐसे काफी लोग हैं जिन्होंने अब तक वैक्सीन की कोई Dose नहीं ली थी लेकिन अब corona के बढ़ते केसेज देखकर वैक्सीन लगवाने आगे आ रहे हैं. 3 जनवरी से 15-18 साल की उम्र के बच्चों का वैक्सीनेशन भी शुरू हो चुका है. हालांकि, वैक्सीन को लेकर तमाम तरह के सवाल भी उठते रहे हैं. हाल ही में ऐसी खबरें आई थीं कि कुछ बच्चों को एक्सपायर हो चुकी वैक्सीन लगा दी गई है. हालांकि, स्वास्थ्य मंत्रालय ने इन खबरों को झूठा और भ्रामक बताते हुए सिरे से खारिज कर दिया था.