गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने अपने इंस्टाग्राम पर एक बेहद दिलचस्प वीडियो शेयर किया है. इसमें एक शख्स को अपनी दाढ़ी से एक 63 किलो से ज्यादा वजन की महिला को उठाते दिखाया गया है. गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने सोशल मीडिया पर इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है- 'एंटानास कोंट्रीमास द्वारा मानव दाढ़ी से 63.80 किलोग्राम तक उठाया गया सबसे भारी वजन.' इस वीडियो में एक शख्स को अपनी दाढ़ी से सबसे ज्यादा वजन उठाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड हासिल करते हुए देखा जा सकता है. ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. देखिए.