कोरोना वायरस महामारी के दौर में दुनियाभर में मास्क प्रचलन बढ़ गया है. शल्यचिकित्सा संबंधी नकाब यानि सर्जिकल मास्क आम लोग वायरस से बचने के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं. इटली में रोक्को मर्कुरियो नाम के शख्स ने 6.19 सेकेंड में 10 मास्क पहन कर गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रेकॉर्ड्स बना दिया. ऐसा ही कारनामा जॉर्ज पील नाम के शख्स ने भी किया है. जिसने 10 सर्जिकल मास्क 7.35 सेकेंड्स में पहन लिया. देखें वीडियो.