ये हैं दुनिया की 5 सबसे खूबसूरत जगहें, नजारे देख रह जाता है हर कोई हैरान. कोरोना संकट के चलते बीते करीब दो साल लोगों के लिए भयानक रहे हैं. अब हर कोई 2022 के साथ एक नई और अच्छी शुरुआत की उम्मीद में बैठा है. National geographic ने 2022 में घूमने के लिए दुनिया के सबसे अच्छे Tourist Destinations की लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में प्राकृतिक नजारों के मामले में दुनिया की पांच सबसे खूबसूरत जगहों के बारे में भी बताया है. अगर आप भी Nature lover हैं तो इन जगहों के बारे में जरूर जानिए और घूमने का Plan बनाइए.