मोटिवेशन या खतरनाक... ट्रैफिक के बीच ये क्या करता दिखा Zomato डिलीवरी मैन- VIDEO वायरल

zomato delivery man viral video: सोशल मीडिया यूजर्स इस वीडियो पर मिलीजुली प्रतिक्रिया दे रहे हैं. कुछ लोगों को डिलीवरी मैन का ट्रैफिक के बीच ऐसा करना ठीक लग रहा है. तो कुछ लोग उसकी आलोचना कर रहे हैं.

Advertisement
जोमैटो डिलीवरी मैन का वीडियो वायरल (तस्वीर- X/@ayusshsanghi) जोमैटो डिलीवरी मैन का वीडियो वायरल (तस्वीर- X/@ayusshsanghi)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 01 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 7:21 AM IST

एक जोमैटो डिलीवरी मैन का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इसमें वो ट्रैफिक के बीच फंसा होने के बावजूद UPSC के लेक्चर वीडियो देख रहा है. इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर UPSC लेक्चरर आयुष सांघी ने शेयर किया है. सोशल मीडिया यूजर्स इस वीडियो पर मिलीजुली प्रतिक्रिया दे रहे हैं. वीडियो वायरल होने के बाद लोग जोमैटो डिलीवरी मैन की डेडिकेशन की तारीफ करते नहीं थक रहे. वो अपनी ड्यूटी के दौरान भी पढ़ाई कर रहा है.  

Advertisement

आसपास काफी शोर है, फिर भी शख्स अपने फोन पर ध्यान बनाए हुए है. इस वीडियो को शेयर करते हुए इसके कैप्शन में लिखा है, 'इस वीडियो को देखने के बाद, मुझे नहीं लगता कि आपको मेहनत से पढ़ाई करने के लिए किसी और मोटिवेशन की जरूरत है.' पोस्ट किए जाने के बाद से इस वीडियो को अभी तक 66.8 हजार से अधिक लोगों ने देख लिया है. बड़ी संख्या में लोगों ने वीडियो को लाइक और शेयर भी किया है. सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को प्रेरणादायक बता रहे हैं. उन्होंने कमेंट सेक्शन में अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक यूजर ने लिखा, 'रास्ता कठिन हो सकता है, लेकिन इनाम- अमूल्य है.'

एक अन्य यूजर ने कहा, 'यह वीडियो इतना प्रेरणादायक है कि ये मुझे पहले से कहीं अधिक कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरित कर रहा है.' हालांकि कुछ लोगों को ये बिल्कुल भी प्रेरणादायक नहीं लगा. एक यूजर ने लिखा, 'ये एक बीमारी है, मोटिवेशन नहीं.' उसने कहा कि शख्स व्यस्त लड़क पर अपना ध्यान कहीं और लगा रहा है, जो खतरनाक हो सकता है. एक अन्य यूजर ने कहा, 'गलत प्रेरणा. कोई एक्सीडेंट हो सकता है.' वहीं कुछ लोगों का कहना है कि ऐसे चुनौतीपूर्ण वातावरण में भी डिलीवरी मैन काम और पढ़ाई के बीच कैसे बैलेंस कर रहा है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement