'अनजान शख्स' संग रोमांटिक ट्रिप पर गई लड़की, खूब ऐश-मौज की... फिर?

टिकटॉक पर एक युवती ने बताया कि कैसे वह टिंडर पर मिले एक अजनबी के साथ मैक्सिको घूमने चली गई. वहां जाकर उसे लगा कि उनका रिलेशन आगे बढ़ सकता है. लेकिन वहां से वापस आने के बाद लड़के ने उसे ऐसा मैसेज किया, जिससे उसके होश उड़ गए.

Advertisement
Photo- TikTok/@abgag1111 Photo- TikTok/@abgag1111

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 13 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 4:39 PM IST
  • टिकटॉकर ने किया अपना डेटिंग एक्सपीरिएंस शेयर
  • टिंडर पर मिले अजनबी के साथ गई मेक्सिको घूमने
  • वापस आकर लड़के का मैसेज देखकर उड़ गए होश

टिकटॉक पर एक वीडियो खूब वायरल हुआ है, जिसमें एक लड़की ने अपने डेटिंग के अजीबोगरीब एक्सपीरियंस को शेयर किया है. एबी नाम की टिकटॉक यूजर ने बताया कि कुछ दिन पहले उसने डेटिंग एप टिंडर पर एक क्यूट से लड़के को 'लाइक' किया. फिर दोनों ने वहां अपने-अपने नंबर शेयर किये. इसके बाद एबी ने उस अनजान लड़के को मेक्सिको चलने के लिए कहा.

Advertisement

एबी ने अपने टिकटॉक अकाउंट @abgag1111 पर वीडियो के जरिए बताया, ''मैंने सोचा कि क्यों ना वीकेंड पर उस लड़के के साथ मैक्सिको जा ही आऊं. इसी तरह मेरी छुट्टियां भी अच्छे से बीत जाएंगी. फिर उस लड़के ने मेरे और खुद के लिए फ्लाइट बुक की और हम वहां के लिए रवाना हो गए.''

'डेली स्टार' की एक खबर के मुताबिक, मेक्सिको जाकर एबी ने उस लड़के के साथ खूब सारी फोटो भी खिंचवाईं और अपने सोशल मीडियो अकाउंट पर उन्हें शेयर भी किया. बोट ट्रिप, स्विमिंग पूल, बीच में मस्ती मारने जैसी कई फोटोज एबी ने शेयर की. इन्हें देखकर यही लग रहा था जैसे कि दोनों कपल हों.

एबी ने इस ट्रिप को खूब एंजॉय किया. उसे लगा कि उसकी लव स्टोरी अच्छी चल जाएगी. लेकिन उसे तब झटका लगा जब वह मैक्सिको से लौटी और उस क्यूट लड़के ने उसे मैसेज करके कहा, ''मैक्सिको चलने के लिए थैंक्स, लेकिन हम आगे इस रिलेशन को नहीं बढ़ा सकते.''

Advertisement

लड़के का यह मैसेज देखकर एबी का दिल ही टूट गया. अपने इस डेटिंग एक्सपीरिएंस को उसने टिकटॉक पर वीडियो बनाकर शेयर किया है. इस वीडियो को अब तक 1 करोड़ 30 लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. साथ ही कई लोगों ने इस पर मजेदार कमेंट्स भी दिए हैं.

एक यूजर ने लिखा, ''फोटो देखकर तो लग रहा था जैसे ये एक दूसरे से काफी प्यार करते हैं.'' दूसरे यूजर ने लिखा, ''ये तो बहुत ही बेकार डेट हो गई.'' तीसरे यूजर ने लिखा, ''चलो तुमको मेक्सिको का फ्री ट्रिप तो मिला.'' और चौथे यूजर ने लिखा, ''चलो तुम कम से कम सही सलामत तो वापस आ गईं.''

इस पर एबी ने कहा कि भले ही हमारे बीच रिलेशन नहीं रहा. लेकिन हां, हम दोनों अभी भी अच्छे दोस्त हैं. और हमारे बीच नफरत करने जैसा कुछ भी नहीं है. अब मैं भी खुश हूं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement