हद से ज्यादा लंबाई! वीडियो में महिला ने दिखाया, जिंदगी में कैसे-कैसे आती हैं मुश्किलें

लंबी हाइट की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है, लेकिन क्या हो जब आपकी हाइट जरूरत से ज्यादा लंबी हो जाए? ऐसे हालात में जिंदगी में क्या-क्या और कहां-कहां दिक्कतें आ सकती हैं. सोशल मीडिया में इसी से जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है.

Advertisement
लंबाई बनी मुसीबत! वीडियो में महिला ने दिखाया, जिंदगी में कैसे-कैसे आती हैं मुश्किलें( Image Credit-@tallgirlkatie) लंबाई बनी मुसीबत! वीडियो में महिला ने दिखाया, जिंदगी में कैसे-कैसे आती हैं मुश्किलें( Image Credit-@tallgirlkatie)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 10 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 7:35 PM IST

लंबी हाइट की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है, लेकिन क्या हो जब आपकी हाइट जरूरत से ज्यादा लंबी हो जाए? ऐसे हालात में जिंदगी में क्या-क्या और कहां-कहां दिक्कतें आ सकती हैं. सोशल मीडिया में इसी से जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है.

हाल ही में एक ब्रिटेन की कैटी महिला वीडियो बनाकर अपना अनुभव शेयर किया. महिला की लंबाई लंबाई 6.7 फीट है. आमतौर पर लंबी हाइट को लोग एक आशीर्वाद मानते हैं, लेकिन उनके लिए यह कई परेशानियों का सबब बन चुकी है. कैटी ने बताया उनकी असामान्य लंबाई ने उन्हें रोजमर्रा की जिंदगी में कहां-कहां मुश्किलों का सामना करने पर मजबूर किया.

Advertisement

लंबी हाइट बनी मुसीबत!

महिला ने बताया कि उनकी हाइट के कारण उन्हें कपड़े खरीदने में बहुत दिक्कत होती है. उनकी साइज के कपड़े पहले तो मिलते ही नहीं.सामान्य दुकानों में उनके लिए सही साइज के कपड़े मिलना लगभग असंभव है. इसके अलावा, जूते खरीदना भी किसी चुनौती से कम नहीं. उनके लिए सही साइज के जूते ढूंढने के लिए उन्हें स्पेशल ऑर्डर देने पड़ते हैं.

देखें वीडियो

यही नहीं, महिला ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि सार्वजनिक परिवहन में यात्रा करना उनके लिए एक बड़ा सिरदर्द है. कैब में बैठने की जगह उनके लिए काफी तंग होती है. लंबाई के कारण उन्हें हर बार झुकना पड़ता है, जिससे उनकी पीठ और गर्दन में दर्द होता है.

इसके अलावा, रोजमर्रा के छोटे-छोटे काम जैसे दरवाजे से गुजरना, किचन में काम करना, या दोस्तों के साथ ग्रुप फोटो खिंचवाना, सब कुछ उनके लिए मुश्किलभरा हो जाता है. 

Advertisement

एक वीडियो में कैटी ने अपने पर्सनल लाइफ की चुनौतियों के बारे में बात की. उन्होंने बताया कि उन्हें अपने लिए एक बेहतर लाइफ पार्टनर खोजने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. लोग उन्हें पसंद तो करते हैं और उनकी लंबाई को लेकर तारीफ भी करते हैं, लेकिन जब बात शादी या लंबे समय के रिश्ते की आती है, तो वे हिचकिचाने लगते हैं.

कैटी ने अपनी असामान्य लंबाई और उससे जुड़ी समस्याओं को साझा करने के लिए इंस्टाग्राम पर @tallgirlkatie नाम से एक पेज बनाया है. इस पेज पर वह अपनी डेली लाइफ की दिक्कतों को मजेदार और ईमानदार अंदाज में दिखाती हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement