महिला ने 4 बेटे और 2 बेटियों को एक साथ दिया जन्म, 9 मिनट में डिलिवरी

अस्पताल के अनुसार बच्चों का वजन 790 ग्राम से लेकर 1.3 किलो के बीच है. उनकी हालत स्थिर है और अस्पताल की नवजात गहन देखभाल इकाई में उन्हें रखा गया है.

Advertisement
Photo- The Woman's Hospital of Texas/Facebook Photo- The Woman's Hospital of Texas/Facebook

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 16 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 4:20 PM IST

टेक्सास के ह्यूस्टन में एक महिला ने छह बच्चों को एकसाथ जन्म दिया है. न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, दुनियाभर में 4.7 अरब में से कोई एक मामला ही ऐसा होता है जब कोई महिला छह बच्चों को जन्म देती है.

महिला ने अमेरिका के ‘द वुमेन्स हॉस्पिटल ऑफ टेक्सास’ में छह बच्चों को जन्म दिया. अस्पताल ने बताया कि थेलमा चैका ने शुक्रवार को स्थानीय समयानुसार सुबह चार बजकर 50 मिनट से सुबह चार बजकर 59 मिनट के बीच चार लड़कों और दो लड़कियों को जन्म दिया, थेलमा स्वस्थ है.

Advertisement

अस्पताल के बयान के अनुसार बच्चों का वजन 790 ग्राम से लेकर 1.3 किलो के बीच है. उनकी हालत स्थिर है और अस्पताल की नवजात गहन देखभाल इकाई में उन्हें रखा गया है. थेलमा ने अपनी बेटियों का नाम जीना और जुरियल रखा है, उन्होंने अपने चारों बेटों का नाम अभी नहीं रखा है.

जब महिला ने दिया था 7 बच्चे को जन्म

कुछ वक्त पहले इराक से भी एक मां का ऐसा ही मामला सामने आया था. तब 25 साल की महिला ने एक ही साथ 6 बेटी और एक बेटे को जन्म दिया. पूर्वी इराक के दियाली प्रोविन्स के एक हॉस्पिटल में महिला ने बच्चों को जन्म दिया. बच्चों के पिता यूसेफ फैदल ने कहा था कि उन्होंने परिवार बढ़ाने की प्लानिंग नहीं की थी और अब 10 बच्चों की देखभाल करनी होगी.

Advertisement

वहीं, ऐसा माना जाता है कि दुनिया में सात जीवित बच्चों को एक साथ जन्म देने की घटना पहली बार अमेरिका के लोवा राज्य में हुई थी. यह 1997 की बात है.  अमेरिका की घटना में कपल के फर्टिलिटी ट्रीटमेंट के बाद बच्चों का जन्म हुआ था. जब ये सामने आया कि महिला 7 बच्चों के साथ प्रेग्नेंट हो गई है, तब उन्होंने कुछ बच्चों का अबॉर्शन कराने से मना कर दिया था और कहा था कि अब उनकी जिंदगी भगवान के हाथ में है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement