महिला ने डिनर में खाई ऐसी चीज हो गया जानलेवा इन्फेक्शन, काटने पड़े शरीर के कई अंग

इस जानलेवा इन्फेक्शन से कई महीनों तक लड़ने के बाद बीते गुरुवार को लॉरा का ऑपरेशन किया गया. उनकी जान बचाने के लिए शरीर से चार अंग अलग किए गए.

Advertisement
खाने की एक चीज से महिला को हुआ इन्फेक्शन (तस्वीर- GoFundMe) खाने की एक चीज से महिला को हुआ इन्फेक्शन (तस्वीर- GoFundMe)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 18 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 6:30 PM IST

इस महिला ने एक ऐसी चीज खाई, जिसके चलते उसे अपने शरीर के चार अंग खोने पड़े हैं. उसकी उंगलियां और पैर काले पड़ गए थे. ये महिला अमेरिका के कैलिफोर्निया की रहने वाली लॉरा बराजस हैं. उन्होंने बीते साल जुलाई महीने में अधपकी मछली खा ली थी. जिससे वो बैक्टीरियल इन्फेक्शन का शिकार हो गईं. इसे उन्होंने एक स्थानीय बाजार से खरीदा था. इस जानलेवा इन्फेक्शन से कई महीनों तक लड़ने के बाद बीते गुरुवार को लॉरा का ऑपरेशन किया गया. उनकी जान बचाने के लिए शरीर से चार अंग अलग किए गए.

Advertisement

मिरर यूके की रिपोर्ट के अनुसार, 40 साल की लॉरा का एक छह साल का बेटा भी है. उनकी दोस्त का कहना है कि लॉरा डिनर के लिए स्थानीय बाजार से मछली खरीदकर लाईं. उन्होंने इसे खुद ही पकाकर खाया. इस घटना में उनकी जान जाते जाते बची है. लॉरा की दोस्त एना मेसिना ने कहा, 'ये हम सभी के लिए काफी मुश्किल था. बहुत ही भयानक. ये हममें से किसी के भी साथ हो सकता है. उसने लगभग अपनी जान खो ही दी थी. उसकी उंगलियां और पैर काले पड़ गए थे. होंठ का निचला हिस्सा भी काला हो गया था. इन्फेक्शन इतना ज्यादा फैल गया था कि किडनी फेल होने लगी थीं.' लॉरा के परिवार ने इलाज के लिए गो फंड मी पर पेज बनाया है और लोगों से डोनेशन देने को कहा है. 

Advertisement

कैसे होता है ये इन्फेक्शन?

डॉक्टरों का मानना है कि इन्फेक्शन विब्रियो वल्निकस के कारण हो सकता है. ये वो बैक्टीरियल इन्फेक्शन है, जिसे लेकर हाल में ही सीडीसी (सेंटर्स फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन) ने चेतावनी दी थी. सीडीसी के अनुसार, हर साल करीब 150-200 लोग इस इन्फेक्शन का शिकार होते हैं और हर पांच में से एक मरीज की मौत हो जाती है. जिनका इम्यून सिस्टम कमजोर होता है, उन्हें इस बैक्टीरिया से ज्यादा खतरा है. 

लोग कैसे कर सकते हैं बचाव?

इन्फेक्शन डिजीज एक्सपर्ट डॉक्टर नताशा स्पोटिवुडे ने चेतावनी देते हुए कहा कि इन्फेक्शन दो तरह से हो सकता है. किसी ऐसी चीज के खाने से जो पहले से इससे इन्फेक्टिड है. या फिर शरीर के किसी कट या टैटू के उस पानी के संपर्क में आने से, जिसमें इसके कीटाणू मौजूद होते हैं.

उन्होंने लोगों को सलाह देते हुए कहा कि हमेशा सावधानी बरतें. अगर शरीर पर कभी कट आए तो उसके ठीक होने तक उसे पानी में डालने से बचें. अगर आपके किसी रिश्तेदार का इम्यून सिस्टम कमजोर है, तो उन्हें और ज्यादा सावधानी बरतने की सलाह दें. उन्हें इस तरह के अधिक रिस्क वाले काम और खाना खाने से बचना चाहिए.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement