30 हजार फीट की ऊंचाई पर महिला ने दिया बच्चे को जन्म, नहीं हुई कोई दिक्कत

30,000 फीट की ऊंचाई पर एक महिला ने प्लेन में बच्चे को जन्म दिया. महिला को प्लेन में सफर के दौरान अचानक से लेबर पेन (Labour Pain) शुरू हो गया था.

Advertisement
(Image: msnancy_sc/Instagram) (Image: msnancy_sc/Instagram)

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 04 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 2:20 PM IST
  • महिला ने प्लेन में दिया बच्चे को जन्म
  • 30 हजार फीट की ऊंचाई पर था प्लेन
  • केबिन क्रू के लोगों ने की मदद

एक महिला ने 30,000 फीट की ऊंचाई पर प्लेन में बच्चे को जन्म दिया. डिलीवरी डेट से पहले महिला को प्लेन में सफर के दौरान अचानक से लेबर पेन (Labour Pain) शुरू हो गया था. जिसके बाद फौरन केबिन क्रू के चिकित्सकीय रूप से प्रशिक्षित सदस्य आगे आए और अंत में महिला की सेफ डिलीवरी करवाई. 

बता दें कि ये मामला Transatlantic Flight का है, जो अफ्रीकी देश Ghana से अमेरिका के Washington D.C. जा रही थी. 'द मिरर' की रिपोर्ट के मुताबिक, जब प्लेन 30,000 फीट की ऊंचाई पर था तभी एक महिला को लेबर पेन हुआ. हालात को देखते हुए फौरन Cabin Crew के सदस्य एक्टिव हो गए.  

Advertisement

30,000 फीट पर सुरक्षित डिलीवरी 

क्रू के चिकित्सकीय रूप से प्रशिक्षित सदस्यों में शामिल नर्स और डॉक्टर ने मिलकर बिजनेस क्लास में बच्चे की सुरक्षित डिलीवरी करवाई. मां और बेटे दोनों ही सेफ हैं. हालांकि, एहतियात के तौर पर Paramedics Team को Dulles International Airport पर प्लेन के लैंड करने से पहले ही सूचना दे दी गई थी. 

(Image: msnancy_sc/Instagram)

एयरलाइन का कहना है कि बच्चे की डिलीवरी "असमान" थी, क्योंकि जहाज पर कर्मचारियों ने गर्भनाल को काटने के लिए एक तेज धार वाले उपकरण के विकल्प के रूप में स्ट्रिंग का इस्तेमाल किया था. एबीसी न्यूज से बात करते हुए डॉक्टर ने कहा- "मुझे विश्वास नहीं हो रहा था कि ऐसा कुछ हो रहा है. लेकिन मैं शांत रहने की कोशिश कर रहा था, क्योंकि मुझे अपना काम करना था." 

डिलीवरी के बाद एयरलाइन ने मां और उसके बच्चे को गुब्बारे और कार्ड देकर शुभकामनाएं दीं. कार्ड पर लिखा था- "Washington Dulles में यूनाइटेड टीम की ओर से, आपके बच्चे को बधाई."

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement