Airport पर लोट- लोटकर नाची महिला, भड़के लोग, बोले- Delhi Metro वाला हाल कर दिया- VIDEO

वायरल हो रहे एक वीडियो में एक महिला मुंबई एयरपोर्ट पर भीड़ के बीच अचानक ही नाचने लगती है. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो लोग भड़क गए और ढेरों कमेंट करने लगे.

Advertisement
फोटो- twitter@desimojito फोटो- twitter@desimojito

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 31 मई 2024,
  • अपडेटेड 12:57 PM IST

दिल्ली की मेट्रो ट्रेन से लेकर मुंबई की लोकल ट्रेन तक इंस्टाग्राम रील्स के दीवाने दिख जाते हैं. कोई रील के लिए नाच गा रहा है तो कोई जानलेवा स्टंट कर रहा है. लेकिन हालिया वायरल वीडियो में तो हद ही हो गई क्योंकि इसमें एक महिला एयरपोर्ट पर डांस करने लगी. 

कथित तौर पर मुंबई एयरपोर्ट के इस वीडियो में सलवार सूट पहनी महिला भीड़ के बीच अचानक ही गाना 'आपका आना...' पर नाचना शुरू कर देती है. आसपास लोग स्तब्ध रह जाते हैं क्योंकि वह जमीन पर लोट- लोटकर अजीब ही ढंग से नाच रही है. वीडियो को एक्स पर @desimojito नाम की आईडी से शेयर किया गया है.

Advertisement

लोग इसपर ढेरों कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- ये रील का वायरस एयरपोर्ट कर फैल गया? कई लोगों ने गुस्सा जाहिर किया और इसे सार्वजनिक उपद्रव करार दिया. लोगों ने लिखा कि- हवाई अड्डे के अधिकारियों से इसके खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए. कई लोगों ने वीडियो पर मजे लेते हुए कमेंट भी किए.

एक यूजर ने कहा,'मैं प्रधानमंत्री मोदी से अपने अगले कार्यकाल में सभी पब्लिक प्लेसज पर इन जोकरों पर बैन लगाने की रिक्वेस्ट करता हूं.' एक शख्स ने लिखा - 'एयरपोर्ट का हाल भी दिल्ली मेट्रो जैसा कर दिया.'

 एक अन्य ने लिखा-'@AAI_Official को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि हवाईअड्डा परिसर के अंदर और बाहर यह नौटंकी न हो. लोग टाइम-पास और मनोरंजन के लिए नहीं बल्कि सीरियर काम के लिए हवाई अड्डों पर जाते हैं. ऐसे में ये सब देखना अजीब है. मामले पर अभी तक किसी भी अधिकारी की ओर से कोई रिएक्शन नहीं आया है. 

Advertisement

बता दें कि ये कोई अपने तरह का पहला मामला नहीं है बल्कि पहले भी ऐसे मामले सामने आते रहे हैं. इससे पहले, एक महिला को मुंबई में चलती लोकल ट्रेन के अंदर भोजपुरी गानों पर डांस करते देखा गया था. इसपर लोग भड़क गए थे. वीडियो में, महिला को मुंबई लोकल ट्रेनों के जनरल और महिला कोच दोनों के अंदर अश्लील डांस करते हुए देखा गया था.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement