अमेरिकी राज्य अलबामा की शार्लेट होम्स ने दावा किया है कि एक बार वह 11 मिनट के लिए मृत हो चुकी थी. तब उसने 'स्वर्ग और नर्क' दोनों को देखा था. 11 मिनट तक मर चुकी महिला ने 'जो कुछ देखा' उसके बारे में डरावनी चेतावनी साझा की है.
शार्लेट ने 11 मिनट तक चिकित्सकीय रूप से मृत रहने के बाद 'स्वर्ग और नर्क' की अपनी असाधारण यात्रा की कहानी अपने कई इंटरव्यू में साझा की है. 68 वर्ष की उम्र में जब शार्लेट होम्स नियमित हृदय जांच के लिए गई तो कुछ देर के लिए वह मृत हो चुकी थी, ऐसा उसने दावा किया है.
हृदय जांच के दौरान कुछ देर के लिए हो गई थी मौत
डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक, महिला ने बताया कि वह अपने हृदय रोग विशेषज्ञ के पास गई हुई थीं, तभी उनका रक्तचाप चिंताजनक स्तर तक बढ़ गया. डॉक्टरों ने उसे बताया कि जब तक उसके खतरनाक रूप से उच्च रक्तचाप को नियंत्रण में नहीं लाया जाता, तब तक उसे अस्पताल में भर्ती रहना होगा.
शर्लेट ने अपनी मौत के करीब पहुंचने के अनुभव के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि उन्हें चेतावनी दी गई थी कि आपको एक और स्ट्रोक आ रहा है या आपको दिल का दौरा पड़ने वाला है. मिरर की रिपोर्ट के अनुसार , जब डॉक्टरों ने उनका रक्तचाप कम करने के लिए आईवी ड्रिप लगाना शुरू किया, तब उनके पति डैनी उनके साथ खड़े थे.
पति हो चुके थे निराश
उन्होंने उस समय की घबराहट को याद करते हुए कहा कि मुझे आश्चर्य हो रहा है कि क्या मैं उसे घर भी ला पाऊंगा या नहीं. शार्लेट ने बताया कि कैसे वह ऊपर से जीवन-रक्षक प्रयासों को देखकर अपने शरीर से अलग महसूस कर रही थी.
मरने के बाद की जिंदगी देखने का किया दावा
उन्होंने विस्तार से बताया मैं लाइफ सपोर्ट लगे अपने शरीर को देख सकती थी. चारों ओर नर्सें थीं. मैं सबसे सुंदर फूलों की खुशबू सूंघ सकती थी, जो मैंने कभी नहीं महसूस किया था और फिर मैंने संगीत सुना. जब मैंने अपनी आंखें खोलीं तो मुझे पता चला कि मैं कहां थी. मुझे पता था कि मैं स्वर्ग में थी.
खुद को शरीर से ऊपर स्वर्ग में पाया
जब शार्लेट ने डैनी को अपने अलौकिक दृश्य बताए, तो उसे पूरा यकीन हो गया कि कुछ जरूर चल रहा है. उसने फूलों के बारे में बात करना शुरू कर दिया। मैंने चारों ओर देखा और मुझे पता चला कि उस कमरे में कोई फूल नहीं था.तभी मुझे पता चला कि जब यह सब हो रहा था, तब वह इस दुनिया में नहीं थी.
पति ने भी कुछ देर के लिए मृत होने की कही बात
11 मिनट तक वह मेडिकली मृत रहने के बाद, शार्लेट फिर वापस लौट गई. उसने दावा किया कि मैं अपने शरीर से ऊपर थी. मैं डैनी को कोने में खड़ा देख सकती थी. वह पीछे हट गया था. मैं उन्हें देख सकती थी, चारों ओर सभी नर्सें थीं, फिर मैंने अपनी आंखें खोलीं. मैंने चारों ओर की सुंदरता को देखा. मैं पेड़ों को देख सकती थी, मैं घास को देख सकती थी और सब कुछ संगीत के साथ झूम रहा था.
उन्होंने जो अलौकिक वैभव देखा, उससे वे पूरी तरह अचंभित हो गईं और बोलीं मैं आपको यह नहीं बता सकती कि स्वर्ग कैसा दिखता है, क्योंकि यह हमारी कल्पना से भी परे है. वहां कोई डर नहीं है. जब देवदूत आपका नियंत्रण अपने हाथ में ले लेते हैं, तो यह शुद्ध आनंद की तरह होता है, जब आप घर लौट रहे होते हैं, तो आपको कोई डर नहीं होता। यह शुद्ध आनंद है.
स्वर्ग में अपने दिवंगत परिवार को देखने का किया दावा
उनकी असाधारण यात्रा में कई मार्मिक क्षण भी आए, जब उन्होंने अपने दिवंगत परिवार के सदस्यों से फिर से मुलाकात की. वह अपने माता-पिता और बहन को उम्र से परे देखकर आश्चर्यचकित थीं, उन्होंने यह भी कहा कि उन्होंने "पुराने संतों को देखा. शार्लेट ने ये भी बताया कि वे बूढ़े नहीं लग रहे थे, वे बीमार भी नहीं लग रहे थे. वे सभी अपने चरम पर फुर्तीले युवा लग रहे थे.
इन असाधारण क्षणों के दौरान, शार्लेट ने एक अवर्णनीय शक्ति महसूस की. मां और पिताजी के पीछे खड़े होने पर एक ऐसी रोशनी थी जो इतनी तेज थी कि मैं उसे देख नहीं सकती थी. यह बहुत तेज थी लेकिन मुझे पता था कि यह मेरे स्वर्गीय पिता थे.
अपने मृत बेटे और पिता से हुई मुलाकात
शार्लेट ने बताया कि मेरे पिता के गोद में एक बच्चा था और उनको मुझसे कहते सुना कि यह तुम्हारा बच्चा है. उस बच्चे को तब खो दिया था जब मैं साढ़े पांच महीने की गर्भवती थी. मुझे याद है कि उन्होंने बच्चे को गोद में उठाया था और मुझसे बात कर रहे थे. वह कहता है कि वे स्वर्ग में बढ़ते रहते हैं, लेकिन इसके लिए कोई समय नहीं है, यह अनंत काल है.
अंत में नर्क का भयावह दृश्य भी दिखा
इसके बाद शार्लेट ने एक भयावह दृश्य का वर्णन किया. उन्होंने दावा किया कि ईश्वर मुझे नर्क में ले गए. मैंने नीचे देखा और बदबू आई और फिर सड़े हुए मांस की गंध आई. ऐसी गंध थी कि मेरी चीखें निकल गई. स्वर्ग की सुंदरता को देखने के बाद नर्क को देखना लगभग असहनीय था. वहां भयानक आवाजें आ रही थीं. सितंबर 2019 की घटना के बाद अस्पताल में दो सप्ताह बिताने के बाद, शार्लेट ने उल्लेखनीय वापसी की और दूसरों को प्रेरित करने के लिए अपने साथ हुई घटना के बारे में खुलकर बात की.
aajtak.in