पति ने ओवन में छुपाया था महंगा सरप्राइज गिफ्ट, बीवी ने ऑन कर दिया, फिर हुआ ये हाल...

कैस्सी नाम की एक महिला ने टिकटॉक पर इससे जुड़ा मजेदार किस्सा शेयर किया. उसने एक तस्वीर शेयर की लिखा कि 'ये मेरा क्रिसमस गिफ्ट था, लेकिन क्यों?'. दरअसल ये एक जला हुआ लाउंज वियर था.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर (फोटो- istock) सांकेतिक तस्वीर (फोटो- istock)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 15 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 5:16 PM IST

आम तौर पर हर किसी को सरप्राइज गिफ्ट पसंद होते हैं. वहीं कोई ऑकेजन हो तो लोग अपने पार्टनर की ओर से ऐसे तोहफों की उम्मीद तो रखते ही हैं. बाहरी देशों में क्रिसमस से लेकर नए साल तक लोग एक दूसरे को तोहफे देते हैं. इसी तरह एक महिला को भी बड़ा शौक था कि उसे कोई सरप्राइज दे और वह इसके लिए अपने पति से अक्सर शिकायत भी करती थी.

Advertisement

'सरप्राइज गिफ्ट लाकर छुपा दिया था'

कैस्सी नाम की इसी महिला ने टिकटॉक पर इससे जुड़ा मजेदार किस्सा शेयर किया. उसने एक तस्वीर शेयर की लिखा कि 'ये मेरा क्रिसमस गिफ्ट था, लेकिन क्यों?'. दरअसल ये एक जला हुआ लाउंज वियर था. ये विक्टोरिया सीक्रेट का महंगा कपड़ा था. लेकिन महिला के पति ने उसके लिए ये सरप्राइज गिफ्ट लाकर छुपा दिया था, वो भी माइक्रोवेव के अंदर. जी हां सही पढ़ा आपने उसने गिफ्ट को माइक्रेवेव में छुपाया था, वो भी क्रिसमस के तीन सप्ताह पहले से.

बड़ा हादसा होने से बचा

इधर किचन के काम में लगी कैस्सी ने सोचा कि ओवन अंदर खाने की ही कोई चीज है और उसने ओवन ऑन कर दिया. नतीजा ये हुआ कि महंगा ड्रेस पूरी तरह से जल गया. ओवन के अंदर से जब धुआं निकलने लगा तो सारा मामला सामने आया. हालांकि, अच्छा ये हुआ कि कपड़े को ओवन में चलाने से कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ जो हो सकता था.

Advertisement
फोटो- Tiktok

'ज्यादा दिमाग नहीं लगाना चाहिए'

टिकटॉक पर महिला का ये किस्सा सुनकर लोगों ने ढेरों कमेंट किए. एक ने लिखा इसीलिए ज्यादा दिमाग नहीं लगाना चाहिए. वहीं एक अन्य ने लिखा- भाई आटे के डिब्बे में छुपा देता या फिर पलंग के नीचे, ओवन के अंदर डालने का क्या ही मतलब था? वहीं कैस्सी के पोस्ट पर उसके पति फिल ने कमेंट किया कि मैं अब नया ड्रेस ले आया हूं लेकिन बेवकूफी की याद के लिए इस जले हुए ड्रेस को हमेशा के लिए संभालकर रखूंगा. 
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement