करोड़ों की संपत्ति, फिर भी पत्नी से घर का किराया वसूलता है पति, सोशल मीडिया पर मांगने लगी मदद

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट पर पोस्ट कर महिला ने अपने रिश्ते के बारे में लोगों को बताया. उसने लिखा, 'मेरे पति करोड़पति हैं. हम 17 साल से साथ हैं, फिर भी वो मुझसे किराया लेते हैं.'

Advertisement
करोड़पति होने के बावजूद महिला से किराया लेता है पति (प्रतीकात्मक तस्वीर- Pexels) करोड़पति होने के बावजूद महिला से किराया लेता है पति (प्रतीकात्मक तस्वीर- Pexels)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 14 मई 2024,
  • अपडेटेड 6:08 PM IST

एक महिला ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा कि उसके पति के पास करोड़ों की संपत्ति है. वो 50 साल का है और रिटायरमेंट लेकर अपने शौक पूरे कर रहा है. घर भी उसका अपना ही है. बावजूद इसके वो घर में रहने के बदले उससे (अपनी पत्नी) से किराया वसूलता है. कई बार तो महिला को ऐसा लगता है, मानो वो अपने ही घर में किराएदार हो. ओरिगामी टोर्बी नाम के अकाउंट से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट पर पोस्ट कर महिला ने अपने रिश्ते के बारे में बताया. उसने लिखा, 'मेरे पति करोड़पति हैं. हम 17 साल से साथ हैं, फिर भी वो मुझसे किराया लेते हैं.' 

Advertisement

उसने आगे बताया कि उसकी शादी को 6 साल हुए हैं. लेकिन दोनों पहले से ही रिलेशनशिप में थे. अभी कपल का कोई बच्चा नहीं है. उसने पोस्ट में लिखा, 'यही मेरी दुविधा है. मेरे पति करोड़पति हैं और 50 की उम्र में रिटायर्ड हैं. उन्हें चार साल पहले अपनी मां से विरासत में पैसा मिला था. हम करीब दो दशक से साथ हैं. मैं ये कहना चाहती हूं कि विरासत में इतना कुछ मिलने के बावजूद वो अब भी मुझसे किराया वसूलते हैं और हर छोटे खर्च का बिल भरने के लिए कहते हैं.' 

द सन की रिपोर्ट के अनुसार, महिला ने अपनी पोस्ट में लिखा, 'मेरे पास सेविंग्स हैं लेकिन इतनी भी नहीं कि मैं जल्द रिटायर होने का सोच सकूं. मैं हफ्ते में 40 घंटे से अधिक वक्त तक काम करती हूं जबकि मेरे पति घर पर रहकर अपने महंगे शौक पूरे करते हैं. वो गोल्फ खेलते हैं, नाव की सैर करते हैं और मेरे बिना ही लंबी ट्रिप्स पर जाते हैं. क्या उनसे ये उम्मीद करना गलत है कि वो अपनी अच्छी वित्तीय स्थिति को मेरे साथ शेयर करें.'

Advertisement

महिला ने कहा कि वो अपने पति के साथ बड़े घर में रहने आई थी. पहले हर महीने 80 हजार डॉलर कमा लेती थी. लेकिन कोरोना वायरस महामारी के बाद से ऐसा नहीं कर पा रही. उसने पोस्ट में लिखा, 'पति 11 बजे से पहले नहीं उठते और गोल्फ खेलने के बाद घर पर आकर लंच करते हैं. वो शाम के वक्त टीवी पर स्पोर्ट्स देखते हैं. नाव से वीकेंड्स पर ट्रिप पर जाने के लिए अपने दोस्तों से फोन पर जोर-जोर से बातें करते हैं. कुछ महीनों के अंतराल पर लंबी ट्रिप्स के लिए भी जाते हैं. वो अपनी रिटायरमेंट का मजा ले रहे हैं. लेकिन वो बस एक चीज भूल गए हैं, अपनी पत्नी को.'

महिला के पोस्ट पर कमेंट कर लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने कहा, 'आपका पति आंशिक रूप से करोड़पति है क्योंकि वो आपसे घर पर रहने के लिए किराया लेता है. वो मूल रूप से आपका मकान मालिक है और ये बहुत अजीब है.'

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement