जब खाने पर मक्खी बैठती है तो क्या होता है? शख्स ने शेयर किया शॉकिंग VIDEO

एक वीडियो के जरिए ये बताया गया है कि जब मक्खी खाने पर बैठती है, तो क्या होता है. वो खाने को इस तरह दूषित करती है. इस वीडियो को देखने के बाद लोग हैरानी जता रहे हैं.

Advertisement
वीडियो के जरिए बताया गया कि मक्खी कैसे खाना खाती है (तस्वीर- zackdfilms/YouTube) वीडियो के जरिए बताया गया कि मक्खी कैसे खाना खाती है (तस्वीर- zackdfilms/YouTube)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 19 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 12:26 PM IST

हम अक्सर खाने पर मक्खियां बैठी हुई देखते हैं. यही मक्खियां कूड़े करकट पर भी बैठती हैं. लेकिन इससे कितना नुकसान होता है? इस बारे में शायद ज्यादा लोग नहीं जानते. एक शख्स ने लोगों के इसी सवाल का जवाब देने के लिए एक वीडियो शेयर किया. जो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया है. इसमें बताया गया है कि जब मक्खी खाने पर बैठे तो क्या होता है. वो सीधा खाने पर बैठकर उसे खाना शुरू नहीं कर देतीं. वीडियो को जैक डी. फिल्म्स ने शेयर किया है. वीडियो में बताया गया, 'मक्खियां इसानों की तरह चबाती नहीं हैं, इसके बजाय वो खाने के ऊपर एक विशेष तरह का लार डालती हैं.'

Advertisement

इसमें आगे बताया गया है, 'इस लार में डाइजेस्टिव एंजाइम होते हैं, जो आपके खाने को एक घोल वाले तरल पदार्थ में तोड़ देते हैं. फिर मक्खी इसे स्मूथी की तरह चूसने के लिए अपनी सूंड का उपयोग करती है, इस तरह से वो आपके खाने को खाती हैं.' इस बारे में जानकर हजारों सोशल मीडिया यूजर्स हैरानी जता रहे हैं.

वीडियो देखकर एक यूजर ने कहा, 'अरे, ये मैंने क्या देख लिया.' एक अन्य यूजर का कहना है, 'याद रखो आप सब. मक्खियां पूरे दिन कूड़े पर बैठती हैं. और ये उसे आपके खाने पर डालती हैं. उनके पैरों पर जो चीज लगी होती हैं, उसे भी वो खाने पर उड़ेल देती हैं. इसी वजह से मैं उस खाने को नहीं खाता, जिस पर मक्खी बैठ जाती है.' 

तीसरे यूजर ने लिखा, 'मैं हैरान हूं ये जानकर कि कई लोगों को पता ही नहीं है कि मक्खी कैसे खाना खाती हैं.' कई और लोगों ने भी ऐसे ही हैरानी जताते हुए कमेंट किए हैं. डॉ. कैमरून वेब ने सिडनी यूनिवर्सिटी के लिए एक लेख लिखकर पुष्टि की कि मक्खियां ठीक इसी तरह खाती हैं. उन्होंने इस सवाल का समाधान किया कि क्या लोगों को अपने खाने से मक्खियां हटा देनी चाहिए या फिर खाना फेंक देना चाहिए. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement