बाप रे, इतनी गर्मी! गैस-चूल्हा नहीं, शख्स ने धूप में बना दिया ऑमलेट, VIDEO VIRAL

वीडियो को पुचू बाबू (Puchu Babu) नाम के फेसबुक पेज से शेयर किया गया है. इसे अब तक 17 लाख से अधिक बार देखा चुका है. 40 हजार से ज्यादा लाइक्स के साथ इसे सैकड़ों कमेंट्स भी मिले हैं. 

Advertisement
शख्स ने चिलचिलाती धूप में बनाया ऑमलेट (फोटो- फेसबुक) शख्स ने चिलचिलाती धूप में बनाया ऑमलेट (फोटो- फेसबुक)

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 18 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 2:42 PM IST

देश के कई हिस्सों में जबरदस्त गर्मी पड़ रही है. पश्चिम बंगाल भी झुलसा देने वाली गर्मी से जूझ रहा है. गर्मी ऐसी कि एक युवक ने बिना गैस-चूल्हा जलाए चिलचिलाती धूप की गर्मी से ही ऑमलेट बना दिया. वीडियो शेयर कर खुद युवक ने ये दावा किया है. उसने बस फ्राई पैन को धूप में रखा और कुछ देर बाद जब पैन गर्म हो गया तो उसमें एक अंडा फोड़कर डाल दिया. बस फिर क्या था, कुछ ही मिनट में ऑमलेट बनकर तैयार. उसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. 

Advertisement

बता दें कि वीडियो को हाल ही में पुचू बाबू (Puchu Babu) नाम के फेसबुक पेज से शेयर किया गया है. इसे अब तक 17 लाख से अधिक बार देखा चुका है. 40 हजार से ज्यादा लाइक्स के साथ इसे सैकड़ों कमेंट्स भी मिले हैं. 

46 डिग्री तापमान में ऑमलेट कैसे बनाए?

वीडियो के कैप्शन में लिखा है- '46 डिग्री तापमान में ऑमलेट.' वीडियो में एक युवक घर की छत पर मौजूद है. सबसे पहले वह कैमरे से चिलचिलाती धूप को दिखाता है. फिर फ्राई पैन को छत की बाउंड्री पर रख देता है. जब पैन धूप से गर्म हो जाता है तो उसमें एक अंडा फोड़कर डाल देता है. धूप की वजह से गर्मी इतनी तेज होती है कि अंडा मिनट भर में ही पक जाता है और ऑमलेट बन जाता है. अंडा पकने के बाद युवक बड़े चाव से इसे खाता भी है. खाते हुए वह बंगाली भाषा में इसे टेस्टी बताता है.  

Advertisement


 
 

यूजर्स बोले- हाय गर्मी... 

इस वीडियो को देखने के बाद यूजर्स हैरान रह गए. एक यूजर ने कहा- हाय रे ये गर्मी. दूसरे ने लिखा- गर्मी का सितम, जान ले लेगा. तीसरे ने कहा- अप्रैल में ये हाल, मई-जून में तो जीना मुहाल होगा. एक अन्य यूजर ने कहा- इतने में तो आदमी भी पक जाए, अंडा क्या चीज है. 

गर्मी से हाल बेहाल! 

गौरतलब है कि देश के कई इलाके हीटवेव की गिरफ्त में हैं. मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली और यूपी में अधिकतम तापमान 40 डिग्री के पार दर्ज किया जा रहा है. वहीं, दक्षिण के राज्यों में पारा 42-43 डिग्री के आस-पास बना हुआ है.  

वहीं, पश्चिम बंगाल में लगातार बढ़ती गर्मी और लू के चलते स्कूल, कॉलेज और सभी शिक्षण संस्थानों को बंद करने का फैसला किया बताया जा रहा है कि राज्य में गर्मी का प्रकोप और बढ़ने की संभावना है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement