24 मई को कराची से लाहौर जा रही फ्लाई जिन्ना एयरलाइन की एक फ्लाइट एक बड़े हादसे का शिकार होते-होते बच गई. दरअसल, यह फ्लाइट लाहौर में लैंडिंग के दौरान अचानक आए तेज रेत के तूफान में फंस गई थी. तूफान इतना जबरदस्त था कि विमान अपना संतुलन खो बैठा और यात्रियों को बेहद डरावने पल झेलने पड़े.इस पूरी घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें फ्लाइट के अंदर की स्थिति को साफ तौर पर देखा जा सकता है.
यह फ्लाइट निजी एयरलाइन फ्लाई जिन्ना संचालित कर रहा था. जब विमान लाहौर के अल्लामा इकबाल इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंड करने ही वाला था, तभी वह तेज क्रॉसविंड्स और रेत के तूफान में फंस गया. इससे विजिबिलिटी बेहद कम हो गई साथ ही फ्लाइट में जोरदार झटके शुरू हो गए.
फ्लाइट में कुछ लोग प्रार्थना करते नजर आए
एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) ने पायलट को फौरन लैंडिंग रोकने के निर्देश दिए. पायलट को मजबूरी में विमान को दोबारा हवा में उठाकर कराची लौटना पड़ा.
सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में देखा जा सकता है कि FL-842 फ्लाइट में बैठे यात्री डरे हुए थे, कुछ लोग सीटों को कसकर पकड़े बैठे थे, तो कुछ प्रार्थना करते हुए नजर आए.
देखें वीडियो
प्लेन जोर-जोर से हिलने लगा
गल्फ न्यूज से बात करते हुए एक यात्री ने बताया कि शुरुआत में लैंडिंग सामान्य लग रही थी, लेकिन जैसे ही टायर जमीन पर छुए, एक शक्तिशाली रेत का तूफान विमान को अपनी चपेट में ले गया. कुछ ही सेकंड में हम फिर से हवा में थे. अगले 10 से 12 मिनट मेरे जीवन के सबसे डरावने थे. प्लेन जोर-जोर से हिल रहा था, विजिबिलिटी जीरो थी, ऐसा लग रहा था जैसे हम किसी तूफान में फंसे हैं.
ARY न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक इस्लामाबाद से लाहौर आ रही एक अन्य फ्लाइट को भी खराब मौसम के कारण कराची डायवर्ट करना पड़ा.गौरतलब है कि इसी सप्ताह एक इंडिगो फ्लाइट भी दिल्ली से श्रीनगर जाते वक्त तूफान और ओले की चपेट में आ गई थी और उसे भारतीय वायुसेना (IAF) की मदद से सुरक्षित उतारा गया था.
aajtak.in