कई बार कहीं पर सालों पहले खोई चीज ऐसे मिल जाती है कि लोग हैरान रह जाते हैं. इसी तरह हाल में टोरंट की एक स्टोरेज फैसिलिटी के एयर डक्ट में कुछ ऐसा मिला कि लोग देखते रह गए. ये एक वॉलेट था वो भी कुल 40 साल पुराना. डेट्रॉइट के एंड्रयू मेडले ने कहा कि वह टोरंटो में ईटन सेंटर में एक स्टोरेज यूनिट पर काम कर रहे थे जब उन्हें एयर डक्ट में एक बटुआ मिला.
4 दशक पुराना था पर्स
मेडले ने सीबीसी न्यूज को बताया, 'मैंने बटुआ निकाला. उस समय मैं अपने एक सहकर्मी के साथ थी और हमने उसे खोला. हमने सोचा कि शायद यह कुछ साल पुराना है और हम यह देखकर हैरान रह गए कि ये 4 दशक पुराना था फिर भी उसमें सब कुछ कितनी अच्छी तरह से संरक्षित था.' .
मेडले फेसबुक पर वॉलेट के मालिक को ढूंढने में सफल रही और उसने महिला और उसकी बेटी वैनेसा ऑस्टिन को कुछ मैसेज भेजे. मेडले को शहर छोड़ने से पहले कोई रिप्लाई नहीं आया तो उसने लिंक्डइन पर ऑस्टिन को ढूंढकर वो बटुआ उन्हें पहुंचा दिया.
पर्स में थी ऐसी चीजें
ऑस्टिन ने कहा, 'यह इतनी अच्छी तरह से संरक्षित है, ऐसा लगता है, जाहिर तौर पर 40 सालों में किसी ने इसे नहीं छुआ है. पर्स में तस्वीरें, ऑस्टिन का बर्थ सर्टिफिकेट और परिवार के अल साल्वाडोर से आने के समय के इमीग्रेशन डॉक्युमेंट सहित कीमती सामान थे. ऑस्टिन ने कहा कि उन्हें और उनकी मां को बटुआ खो जाने की याद नहीं है, लेकिन वे अक्सर ईटन सेंटर जाते थे जहां ये पर्स मिला है.'
पहले भी आए ऐसे मामले
हाल में एरिजोना के एक शख्स के साथ कुछ ऐसा ही हुआ. साल्ट नदी में अपने परिवार के साथ कयाकिंग और डाईविंग कर रहे शख्स को साल 1995 में पानी में खोया हुआ एक पर्स मिला. मेसा के जेरेमी बिंघम ने कहा कि वह अपने दो भाइयों, दो बहनों और बच्चों के साथ नदी पर थे. तब उन्हें अपाचे जंक्शन में गोल्डफील्ड खदान के पास पानी की सतह से लगभग 15 फीट नीचे एक फटा हुआ बटुआ मिला. उन्होंने मेसा ट्रिब्यून को बताया, 'नदी में खोए हुए 28 साल पुराने बटुए का मिलना गजब था. ये तो एक छोटा टाइम कैप्सूल खोजने जैसा था.' बटुए में कई क्रेडिट कार्ड थे और जूलिया सिया नामक महिला का ड्राइविंग लाइसेंस था. बाद में इसे किसी तरह जूलिया तक पहुंचाया गया.
aajtak.in