शख्स ने अनजान महिला की यूं की मदद, लोग बोले- दिल छूने वाली घटना

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दिखाई देता है कि एक महिला और पुरुष साथ चल रहे हैं. महिला की पीठ पर बैग है और साथ में बच्चा भी. लेकिन पुरुष बिना किसी सामान के खाली हाथ चल रहा है.

Advertisement
जब माइम आर्टिस्‍ट ने महिला के पार्टनर को पकड़ा दिया बैग (Twitter) जब माइम आर्टिस्‍ट ने महिला के पार्टनर को पकड़ा दिया बैग (Twitter)

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली ,
  • 24 मई 2022,
  • अपडेटेड 3:12 PM IST
  • ट्विटर पर 21 लाख लोगों ने देखा वीडियो
  • अजनबी की लोग कर रहे हैं तारीफ

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दिख रहा है कि एक महिला, बच्‍चा और बैग लेकर चल रही है. इसी दौरान एक शख्‍स आता है और उनके पार्टनर को महिला से लेकर बैग थमा देता है.

ये वीडियो सोशल मीडिया के कई प्‍लेटफॉर्म पर वायरल है. हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि वीडियो किसी मूवी वगैरह से लिया गया है या फिर सच्ची घटना है.

Advertisement

लेकिन वीडियो को देख कई यूजर्स ने लिखा कि वीडियो में अजनबी ने दिल छूने वाला काम किया. कुछ यूजर ने कहा कि उनके साथ भी ऐसा हुआ है जब पत्नी ने शिकायत की है कि वे कोई सामान नहीं उठाना पसंद करते. 

वीडियो में एक माइम आर्टिस्‍ट पीछे से आता है और महिला से इशारों में पूछता है कि क्‍या ये शख्‍स आपके साथ में है? जैसे ही वो सह‍मति दिखाती है तो माइम आर्टिस्‍ट महिला के पार्टनर को बैग पकड़ा देता है.

माइम आर्टिस्‍ट पुरुष को बैग थमाकर फनी अंदाज में समझाता भी है. ये वीडियो वहां मौजूद किसी शख्‍स ने रिकॉर्ड कर लिया. ट्विटर पर ही इसे 21 लाख के करीब लोग देख चुके हैं.

जिस शख्‍स ने इस वीडियो को ट्विटर पर शेयर किया है, उसने लिखा कि 'अनजान शख्‍स की ओर से अच्‍छा व्‍यवहार'.  

Advertisement

इस वीडियो में ये भी दिख रहा है कि लोग ताली बजाकर माइम आर्टिस्‍ट का हौसला बढ़ा रहे हैं. जाते-जाते ये माइम आर्टिस्‍ट इस कपल को फोन करने का इशारा भी करता है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement