नदी में वैन धो रहा था व्यापारी, अचानक आ गई बाढ़ तो बहने लगी गाड़ी, और फिर...

एक व्यापारी नदी में वैन को धो रहा था क‍ि इसी बीच अचानक बारिश शुरू हो गई जिससे वह वाहन को बाहर निकालने का प्रयास करने लगा तो वाहन का पहिया रेत में धंस गया. इसके बाद उसका वाहन कई बार पलट कर कुछ दूर चला गया. यह वीड‍ियो सोशल मीड‍िया पर वायरल हो रहा है.

Advertisement
नदी में फंसी वैन. नदी में फंसी वैन.

aajtak.in

  • बलरामपुर ,
  • 04 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 3:54 PM IST
  • नदी में वैन को धो रहा था तो अचानक बढ़ा जलस्तर
  • तेज बहाव में बहते हुए वैन कई बार पलटी

छत्तीसगढ़ के बलरामपुर ज‍िले का एक व्यापारी अपनी आंखों के सामने वैन को बहता देखता रहा लेकिन कुछ कर न सका. इस दौरान लोगों की भारी भीड़ भी लग गई. नदी का जब जल का स्तर कम हुआ तो ट्रैक्टर की मदद से काफी मशक्कत के बाद उसे बाहर निकाला गया. 

ऐसा वीडियो छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले का है.  कुसमी हाट बाजार में वैन से कपड़ा बेचने का काम करने वाले व्यापारी की वैन बीच नदी में अचानक बाढ़ आने से बह गई. इस दौरान वैन कई बार पलटी.

Advertisement

बाजार पारा निवासी फैजान अंसारी अपनी वैन को क्षेत्र में लगने वाले हाट बाजारों में जाकर कपड़ा सहित अन्य सामग्री बेचने में उपयोग करता है.

अचानक शुरू हो गई बार‍िश 

हसन अंसारी उक्त वाहन को करौंधा रोड पर स्थित बेलगंगा नदी में धो रहा था. इसी बीच अचानक बारिश शुरू हो गई जिससे वह वाहन को बाहर निकालने का प्रयास करने लगा तो वाहन का पहिया रेत में धंस गया. इससे वाहन फंस गया.

पानी में बही वैन.

पाठ क्षेत्र में तेज बारिश होने के कारण नदी का जल स्तर अचानक बढ़ गया, इससे उसका वाहन तेज बहाव में बहते हुए कई बार पलट कर कुछ दूर चला गया.

घटना को देखने के बाद काफी लोग वहां जमा हो गए, फिर ट्रैक्टर की मदद से खींच कर उसे बाहर निकालने का प्रयास करने लगे लेकिन तेज बहाव में वह काफी दूर तक बह गई थी, फिर देर शाम तक उसे किसी तरह से बाहर निकला गया. 

Advertisement

(इनपुट-बलरामपुर से सुम‍ित स‍िंह की र‍िपोर्ट) 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement