एनाकोंडा संग बिस्तर पर सोया शख्स, Viral वीड‍ियो पर लोग बोले-इसे कहते हैं डेयरिंग

सोशल मीडिया पर हर दिन कोई न कोई चौंकाने वाला वीडियो वायरल होता है, लेकिन इस बार का वीडियो थोड़ा अलग और बेहद खतरनाक है.इस वीडियो में एक अमेरिकी शख्स को विशाल एनाकोंडा के साथ बिस्तर पर आराम करते हुए देखा जा सकता है. खास बात यह है कि इस दौरान वह किताब पढ़ते हुए नजर आ रहा है, और बिस्तर पर उसका पालतू कुत्ता भी शांति से लेटा हुआ है

Advertisement
अमेरिका में शख्स ने विशाल एनाकोंडा संग बिस्तर पर बिताई रात- (Photos: Mike Holston/Instagram) अमेरिका में शख्स ने विशाल एनाकोंडा संग बिस्तर पर बिताई रात- (Photos: Mike Holston/Instagram)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 09 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 12:31 PM IST

सोशल मीडिया पर हर दिन कोई न कोई चौंकाने वाला वीडियो वायरल होता है, लेकिन इस बार का वीडियो थोड़ा अलग और बेहद खतरनाक है.

इस वीडियो में एक अमेरिकी शख्स को विशाल एनाकोंडा के साथ बिस्तर पर आराम करते हुए देखा जा सकता है. खास बात यह है कि इस दौरान वह किताब पढ़ते हुए नजर आ रहा है, और बिस्तर पर उसका पालतू कुत्ता भी शांति से लेटा हुआ है

Advertisement

यह अनोखा वीडियो इंस्टाग्राम पर रेप्टाइल प्रेमी माइक होल्स्टन ने शेयर किया है, जिसे कुछ ही घंटों में लाखों व्यूज मिल चुके हैं.

देखें वायरल वीडियो

वीडियो में आगे दिखता है कि शख्स एनाकोंडा के मुंह के पास अपना सिर रखकर आराम करता है, जबकि उसका कुत्ता पैर के पास लेटा हुआ है. इस नजारे को देखकर ऐसा लगता है कि तीनों के बीच किसी भी तरह का कोई डर नहीं है.

देखें वीडियो

माइक होल्स्टन, जिन्हें उनके साहसी और अनोखे कारनामों के लिए जाना जाता है, अक्सर सांपों और अजगरों के साथ अपने वीडियो शेयर करते रहते हैं. इससे पहले भी उन्होंने इसी एनाकोंडा के साथ एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह इसे 'प्रिंसेस ट्रीटमेंट' देते नजर आए थे.

@therealtarzann नाम का इंस्टाग्राम पेज अपने अनोखे और साहसी वीडियो के लिए जाना जाता है. इस पेज पर माइक होल्स्टन, जिन्हें रियल टार्जन के नाम से भी जाना जाता है, खतरनाक जानवरों के साथ अपनी रोमांचक क्लिप्स शेयर करते रहते हैं.

Advertisement

कभी वो खतरनाक किंग कोबरा के साथ नजर आते हैं, तो कभी विशाल मगरमच्छ के साथ दिखाई देते हैं. उनके वीडियोज़ में साहस और रोमांच का ऐसा मिश्रण होता है, जो हर किसी को हैरान कर देता है.
 

 

 

 

सोशल मीडिया पर इस वीडियो को देखकर यूजर्स के रिएक्शन भी दिलचस्प हैं. एक यूजर ने लिखा, 'ये पूरी तरह पागलपन है, तो दूसरे ने कमेंट किया, 'यह बहुत खतरनाक है.'

यह वीडियो न केवल रोमांचक है, बल्कि लोगों को हैरान करने के साथ-साथ डराने का काम भी कर रहा है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement