सिर्फ एक UPI ट्रांजैक्शन से मिला वाइफ का खोया फोन, हसबैंड ने वायरल पोस्ट में सुनाई कहानी

सोशल मीडिया पर वायरल है जिसमें एक शख्स ने बताया कि कैसे UPI की वजह से उसकी पत्नी का खोया हुआ फोन वापस मिल सका. जानिए कैसे.

Advertisement
मोबाइल फोन एक रिक्शे पर गिर गया था (Representational image from Pexels) मोबाइल फोन एक रिक्शे पर गिर गया था (Representational image from Pexels)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 23 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 3:39 PM IST

डिजिटल पेमेंट्स ने हमारी जिंदगी आसान बना दी है, लेकिन कभी-कभी ये उम्मीद से बढ़कर मदद भी कर देते हैं. सोशल मीडिया पर ऐसी ही एक कहानी वायरल हो रही है, जिसमें एक शख्स ने बताया कि कैसे यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) ने उसकी पत्नी का खोया हुआ फोन वापस दिलाने में अहम भूमिका निभाई.

रेडिट पर शेयर की गई पोस्ट में शख्स ने लिखा कि वह और उसकी पत्नी शॉपिंग करने निकले थे ई-रिक्शा से सफर कर रहे थे. उतरते समय उसकी पत्नी का फोन रिक्शा में ही गिर गया, लेकिन उन्हें इसका एहसास नहीं हुआ.

Advertisement

मैंने ऑटो ड्राइवर को UPI से पेमेंट किया और हम आगे निकल गए. थोड़ी देर बाद जब हमने देखा तो फोन गायब था. उस फोन में अभी तक सिम कार्ड भी नहीं डाला गया था, इसलिए कॉल करने का विकल्प भी नहीं था. पहले तो लगा चोरी हो गया, फिर अंदाजा हुआ कि शायद वह रिक्शा में छूट गया.

कैसे वापस आया फोन?

शख्स ने बताया कि उसके पास केवल रिक्शा चालक का UPI ID था, मोबाइल नंबर नहीं. इसी वजह से उन्होंने मान लिया कि फोन अब मिलना मुश्किल है. लेकिन घर लौटते समय अचानक एक मैसेज आया-
मेरे अकाउंट में 1 रुपये क्रेडिट हुआ. और उसके साथ ही मैसेज था-प्लीज कॉल, साथ में ड्राइवर का नंबर भी था.

यह देखकर वह हैरान रह गए. तुरंत कॉल किया और रिक्शा चालक ने फोन वापस कर दिया.उसने कहा जहां हो वहीं रुक जाओ, मैं आकर फोन लौटा दूंगा. उसने ऐसा ही किया. मैंने उसे धन्यवाद कहा और कुछ कैश भी दिया.

Advertisement

UPI बना कड़ी

शख्स ने लिखा कि अगर उसने कैश में पेमेंट किया होता, तो रिक्शा चालक से संपर्क करने का कोई तरीका नहीं होता.यह सिर्फ UPI की वजह से संभव हुआ. डिजिटल पेमेंट्स वाकई भरोसे को नई ताकत देते हैं.

इस पोस्ट पर यूजर्स ने खूब प्रतिक्रिया दी. एक शख्स ने लिखा कि उसके साथ भी ऐसा ही हुआ था जब उसका बैग और लैपटॉप ऑटो में छूट गया था. पुलिस ने UPI डिटेल्स से ड्राइवर को ढूंढ निकाला और सामान लौटा दिया.

कई यूजर्स ने रिक्शा चालक की ईमानदारी की तारीफ की. किसी ने लिखा कि UPI से ज्यादा हीरो वह ईमानदार ड्राइवर है, तो किसी ने कहा कि उसे नाम और फोटो के साथ पब्लिकली सम्मान मिलना चाहिए.एक यूजर ने लिखा कि जब सारी उम्मीद खत्म हो जाती है, कभी-कभी UPI ही उम्मीद लौटा देता है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement