यागी तूफान से चीन में बिजली गुल! खुली कैशलेस सोसाइटी की पोल, ऐसे चार्ज कर रहे फोन

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है जो नेचर की जीत और टेक्नोलॉजी की हार को दिखाती है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैशलेस सोसाइटी के चलते तूफान के बाद लोग जरूरत का सामान खरीदने के लिए संघर्ष कर रहे हैं.

Advertisement
Photo Credit-@songpinganq Photo Credit-@songpinganq

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 10 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 6:46 PM IST

चीन में सुपर टाइफून यागी ने भारी तबाही मचाई है, और उसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हैं. तूफान के बाद की तस्वीरें बर्बादी का मंजर दिखा रही हैं.कहीं लोग बिखरे हुए सामान को समेट रहे हैं. कहीं टूटे पुल की दर्दनाक झलक सामने आ रही है.

इस बीच एक ऐसी तस्वीर भी सामने आई है जो नेचर की जीत और टेक्नोलॉजी की हार को दिखाती है. एक वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैशलेस सोसाइटी के चलते तूफान के बाद लोग जरूरत का सामान खरीदने के लिए संघर्ष कर रहे हैं. बिजली गुल होने से मोबाइल फोन चार्ज नहीं हो पा रहे हैं. लोगों के पास खरीदारी के लिए नकदी भी नहीं है.

Advertisement

मोबाइल चार्ज करने के लिए लगी लंबी कतार

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जो चीन का बताया जा रहा है. इस वीडियो में दिखाया गया है कि सुपर टाइफून यागी के वजह से चीन में बिजली गुल हो गई, जिससे लोगों के फोन चार्ज नहीं हो पा रहे हैं. कैशलेस सोसाइटी की वजह से लोग जरूरी चीजें खरीदने के लिए भी फोन पर निर्भर हैं. ऐसे में एक जनरेटर वाला बाजार में लोगों को फोन चार्ज करने के लिए बिजली उपलब्ध करवा रहा है.

देखें वीडियो...

 

द गार्जियन की रिपोर्ट के मुताबिक, करीब एक साल पहले चीन ने खुद को कैश-फ्री ट्रांजैक्शन वाले देशों में शामिल बताया था. शिन्हुआ की रिपोर्ट कहती है, चीन में कैश लेन-देन अब केवल 3.7% तक सिमट गया है, ज्यादातर लोग डिजिटल ट्रांजिशन का ही इस्तेमाल करते हैं.

Advertisement

सोशल मीडिया पर ये वीडियो सामने आने के बाद लोग कैशलेस सोसाइटी की चुनौतियों का जिक्र कर रहे हैं. किसी यूजर का कहना है कि एक तूफान के बाद लोग अपनी बुनियादी जरूरतों को भी पूरा करने के लिए जूझ रहे हैं. ये है कैशलेस सोसाइटी समाज की सच्चाई. किसी का कहना है यागी तूफान ने कैशलेस सिस्टम को बेनकाब कर दिया. इस सिस्टम ने पैसा होते हुए भी लोगों को कंगाल कर दिया गया है.

 

(नोट- ये खबर सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के आधार पर बनाई गई है, वीडियो में किये गए दावों की  aajtak.in पुष्टि नहीं करता.)

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement