मध्य प्रदेश के श्योपुर में एक किसान के खेत में अजीबोगरीब घटना देखने को मिली. खेत में पानी देने के लिए जब किसान ने ट्यूबवेल खोला तो कुछ देर चलने के बाद अचानक जोर से ब्लास्ट हुआ. मोटर और पाइप दूर जाकर गिरा, इसके बाद करीब 20 मिनट तक 50 मीटर ऊपर तक पानी पहुंचा. इस नजारे को देखने के लिए भीड़ जमा हो गई.
देवरी पुलिया निवासी हरजिंदर सिंह ने मंगलवार की सुबह अपने खेत में चने की फसल में पानी देने गए. लाइट आने के बाद ट्यूबवेल चालू किया. करीब आधा घंटे तक तो ट्यूबवेल नॉर्मल चलता रहा, लेकिन अचानक से ट्यूबलेव ने इतने प्रेशर से पानी फेंकने लगा कि बोरिंग में लगी मोटर और पाइप निकलकर बाहर आ गया. इसके बाद बिना बिजली और मोटर के पानी जमीन से 50 मीटर ऊपर तक निकलता रहा.
इस घटना को देखने के लिए मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई. लोगों का कहना है कि बोरिंग के पाइप से गंदा पानी निकल रहा था, और उसमें से गैस जैसी बदबू आ रही थी. इस बोरिंग को चार साल पहले कराया गया था. तब से ट्यूबवेल से नॉर्मल पानी निकल रहा था, लेकिन हुई इस घटना ने हर किसी हैरान कर दिया. वहीं किसान हरजिंदर सिंह का कहना है कि वो रोजाना की तरह उन्होंने खेत में पानी देने के लिए ट्यबवेल चलाया था. आधे घंटे तक तो सब सही रहा. इसके बाद अचानक ट्यूबवेल में ऐसा ब्लास्ट हुआ कि पाइप, मोटर दूर जाकर गिर पड़े. इसके बाद बिना मोटर और बिजली के पानी 50 फीट ऊपर तक निकलता रहा. उसमें से गैस जैसी बदबू आ रही थी.
खेमराज दुबे