खेत में एकाएक फूटा फौव्वारा...50 फीट ऊपर तक निकला पानी, देखने को जुटी भीड़

इस अजीबोगरीब घटना को देखने के लिए मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई. लोगों का कहना है कि बोरिंग के पाइप से गंदा पानी निकल रहा था और उसमें से गैस  जैसी बदबू आ रही थी.

Advertisement
ट्यूबवेल से अचानक 50 फीट ऊपर निकला पानी ट्यूबवेल से अचानक 50 फीट ऊपर निकला पानी

खेमराज दुबे

  • श्योपुर,
  • 02 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 12:46 PM IST
  • अचानक जमीन से पानी 50 मीटर ऊपर उठा
  • पानी निकलने के बाद गैस जैसी बदबू आने लगी

मध्य प्रदेश के श्योपुर में एक किसान के खेत में अजीबोगरीब घटना देखने को मिली. खेत में पानी देने के लिए जब किसान ने ट्यूबवेल खोला तो कुछ देर चलने के बाद अचानक जोर से ब्लास्ट हुआ. मोटर और पाइप दूर जाकर गिरा, इसके बाद करीब 20 मिनट तक 50 मीटर ऊपर तक पानी पहुंचा. इस नजारे को देखने के लिए भीड़ जमा हो गई. 

Advertisement

देवरी पुलिया निवासी हरजिंदर सिंह ने मंगलवार की सुबह अपने खेत में चने की फसल में पानी देने गए. लाइट आने के बाद ट्यूबवेल चालू किया. करीब आधा घंटे तक तो ट्यूबवेल नॉर्मल चलता रहा, लेकिन अचानक से ट्यूबलेव ने इतने प्रेशर से पानी फेंकने लगा कि बोरिंग में लगी मोटर और पाइप निकलकर बाहर आ गया. इसके बाद बिना बिजली और मोटर के पानी जमीन से 50 मीटर ऊपर तक निकलता रहा. 

इस घटना को देखने के लिए मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई. लोगों का कहना है कि बोरिंग के पाइप से गंदा पानी निकल रहा था, और उसमें से गैस  जैसी बदबू आ रही थी. इस बोरिंग को चार साल पहले कराया गया था. तब से ट्यूबवेल से नॉर्मल पानी निकल रहा था, लेकिन हुई इस घटना ने हर किसी हैरान कर दिया.  वहीं किसान हरजिंदर सिंह का कहना है कि वो रोजाना की तरह उन्होंने खेत में पानी देने के लिए ट्यबवेल चलाया था. आधे घंटे तक तो सब सही रहा. इसके बाद अचानक ट्यूबवेल में ऐसा ब्लास्ट हुआ कि पाइप, मोटर दूर जाकर गिर पड़े. इसके बाद बिना मोटर और बिजली के पानी 50 फीट ऊपर तक निकलता रहा. उसमें से गैस जैसी बदबू आ रही थी. 

Advertisement

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement