इतनी लंबी हैं इस लड़की की टांगें कि‍ चल भी नहीं सकती...

इस कंडिशन से जूझ रहे लोगों का कद तेजी से बढ़ता है. इसके साथ ही उन्हें कई दूसरी हेल्थ प्रॉब्लम्स से भी जूझना पड़ता है. ऐसे लोगों को घुटने और कोहनी में भी खासतौर पर दिक्कत रहती है.

Advertisement
दुनिया की सबसे लंबी टीनएज लड़की दुनिया की सबसे लंबी टीनएज लड़की

भूमिका राय

  • नई दिल्ली,
  • 29 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 2:31 PM IST

उसे देखने के लिए आपको अपनी गर्दन ऊपर उठानी होगी. सामान्य रूप से खड़े होकर आप उसे देख नहीं सकते. वो दुनिया की सबसे लंबी टीनएज लड़की हैं. Rumeysa Gelgi सिर्फ 19 साल की हैं लेकिन उन्हें देखने के लिए आपको अपनी गर्दन ऊपर करनी होगी.

तुर्की के छोटे से कस्बे Safranbolu में रहने वाली Rumeysa Gelgi दुनिया की सबसे लंबी टीनएजर हैं. Rumeysa Gelgi कहती हैं कि वो जब भी सड़क पर निकलती हैं, लोग उन्हें देखने लग जाते हैं. उनकी लंबाई लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचती है.

Advertisement

Rumeysa Gelgi, Weaver Syndrome नाम के एक रेयर कंडिशन से जूझ रही हैं. 1997 में जब Gelgi का जन्म हुआ, उस समय तक इस कंडिशन से पीड़ित लोगों की संख्या सिर्फ 20 थी.

इस कंडिशन से जूझ रहे लोगों का कद तेजी से बढ़ता है. इसके साथ ही उन्हें कई दूसरी हेल्थ प्रॉब्लम्स से भी जूझना पड़ता है. ऐसे लोगों को घुटने और कोहनी में भी खासतौर पर दिक्कत रहती है. Gelgi की ही तरह इस कंडिशन से जूझ रहे लोगों को चलने-फिरने में खासा दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.


Gelgi बताती हैं कि जब वो पांच-छह साल की थीं तभी उन्हें उनकी इस बीमारी के बारे में पता चल गया था. वो अपने साथ के दूसरे बच्चों से बिल्कुल अलग नजर आती थीं. इसके अलावा Gelgi को scoliosis भी है. जिसकी वजह से उनकी स्पाइन सीधी नहीं है. साथ ही उनकी स्पाइन भी काफी कमजोर है.

Advertisement

इस रेयर कंडिशन की वजह से Gelgi की टांगे उनके शरीर का वजन नहीं उठा पातीं हैं, जिसकी वजह से वो पूरी तरह अपने माता-पिता पर निर्भर हैं.

Gelgi की मां बताती हैं कि उन्हें डॉक्टरों बच्ची के जन्म के समय ही बता दिया था कि वो नॉर्मल नहीं हैं. Gelgi छठे महीने में जन्मीं एक प्रीमैच्योर बच्ची थीं लेकिन बावजूद इसके उनका कद कम नहीं था.


Gelgi बताती हैं कि उनके लिए लाइफ इतनी आसान नहीं है लेकिन वो फिर भी खुश हैं. साल 2014 में उनका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया. जिसके साथ ही उन्हें पूरी दुनिया में पहचान मिली और आज लोग उन्हें दुनिया की सबसे लंबी टीनएज के तौर पर जाना जाते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement