गाय को ले जाने आया हेलीकॉप्टर, हवा में उड़ती दिखी, वीडियो देख हैरान हुई पब्लिक

स्विटजरलैंड में एक गाय को ले जाने के लिए हेलीकॉप्टर लाया गया जो गाय को एयरलिफ्ट कर अपने साथ ले गया. एक झटके में इसे देखकर किसी की भी हंसी छूट जाएगी लेकिन इसके पीछे का सच जानकर आप भी तारीफ करने लगेंगे.

Advertisement
हवा में उड़ती दिखी गाय हवा में उड़ती दिखी गाय

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 08 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 5:38 PM IST

क्या आपने कभी उड़ती हुई गाय देखी है? या कभी उसे हेलीकॉप्टर से इधर से उधर जाते देखा हो? नहीं न? ये नजारा आम है भी नहीं. लेकिन हाल में जब स्विटजरलैंड में ऐसा कुछ दिखा तो लोग हैरान रह गए. यहां एक गाय को ले जाने के लिए हेलीकॉप्टर लाया गया जो गाय को एयरलिफ्ट कर अपने साथ ले गया.

Advertisement

एक झटके में इसे देखकर किसी की भी हंसी छूट जाएगी लेकिन इसके पीछे का सच जानकर आप भी तारीफ करने लगेंगे. दरअसल ये सुविधा एक वेटरनरी केयर ने गाय को अस्पताल ले जाने के लिए दी थी ताकि उसे बिना परेशानी के अंदरूनी इलाकों से निकालकर अस्पताल पहुंचाया जा सके.

इसमें दिख रहा है कि स्विटजरलैंड की वेटरनरी केयर जानवरों के स्वास्थ्य तक किस हद तक जा सकता है. वहीं जानवरों की चिकित्सा को लेकर चुनौतियों को भी बताता है. गाय को एयरलिफ्ट किए जाने का वीडियो वायरल हुआ तो लोग इसपर ढेरों कमेंट करने लगे. एक ने मजाक में लिखा- मैं सोच भी नहीं सकता कि कैसे महसूस होगा अगर कुछ अंजान लोग आकर मुझे एयरलिफ्ट करने लगें. 

वहीं कई लोगों ने ये भी कहा कि गाय को इस तरह बांधकर लटकाए जाने से कितनी अधिक दिक्कत होगी. कई लोगों ऐसे उठाकर ले जाने पर गाय कि मानसिक स्थिति पर भी सवाल उठाए. कई लोगों ने इसे एनिमल क्रूअलिटी तक करार दिया. कुछ ने वेट केयर के इस कदम की खूब तारीफ की.

Advertisement

 

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement