Dangerous selfies on River: कनाडा (Canada) में एक महिला की अजीबोगरीब हरकत सामने आई है, जहां वह अपनी नदी में डूबती हुई कार पर खड़े होकर सेल्फी ले रही थी, इस दौरान वह खुद पानी में धंस गई. महिला का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. इसे लोग जमकर शेयर कर रहे हैं. समय रहते दो लोग पहुंच गए वरना कार के साथ महिला भी पानी में डूब सकती थी.
डेली मेल के मुताबिक, इस महिला की पहचान नहीं हो पाई है. घटना 15 जनवरी की कनाडा (Canada) की बताई जा रही है. महिला कनाडा के ओटावा शहर (Ottawa) में मौजूद रोडी नदी (Rideau river) में अपनी डूबती हुई कार के ऊपर खड़ी होकर फोटो क्लिक करती हुई नजर आ रही है. कार डूब रही है लेकिन महिला इस बात से बेफिक्र थी कि वह खुद भी नदी में डूब सकती है. वह लगातार सेल्फी क्लिक कर रही थी. यहां मौजूद कई लोगों ने उसका वीडियो और फोटो क्लिक किए.
जो सोशल मीडिया पर वायरल हैं. इस दौरान वहां मौजूद दो लोग उसे बचाने के लिए पहुंचे. उसको ये दोनों लोग कयाक नाव पर लेकर आए. हालांकि महिला की कार नदी में डूब गई. अब तक इस मामले में ये साफ नहीं हुआ है कि महिला की कार नदी के अंदर पहुंची कैसे? हालांकि एक वीडियो सामने आया है, जिसमें यह बर्फ से जमी रोडी नदी में पहुंच जाती है, लेकिन ये स्पष्ट नहीं हो सका कि महिला ने ये जानबूझकर किया या उससे अंजाने में ये गलती हो गई. जब ये हादसा हुआ तो महिला कार के अंदर अकेली थी.
महिला पर कार चलाने के आरोप में 'वन काउंट ऑफ डेंजरस ऑपरेशन ऑफ ए मोटर व्हीकल' के तहत कार्रवाई हुई है. वहीं इस मामले में ओटावा पुलिस सर्विस (Ottawa Police Service) का बयान भी आया, जिसमें उन्होंने कहा कि कोई भी आइस सेफ नहीं है. वैसे कनाडा में ठंड में बर्फ से जमी झील और नदी के ऊपर कार चलाना सामान्यत: सुरक्षित माना जाता है. 'आउटडोर कनाडा मैग्जीन' के अनुसार जमे हुए पानी पर कार चलाना कनाडा में जुर्म नहीं है. हालांकि, इसे लेकर कनाडा में कुछ लोगों ने Motorized Snow Vehicle Act के तहत स्पीड कम करने को लेकर मांग की गई थी, ताकि इस तरह के हादसे न हो.
aajtak.in