बीच पर सेल्फी ले रही थी महिला, अचानक तेज लहर आई और फिर... वीडियो आया सामने

इंडोनेशिया के बाली में स्थित मशहूर टूरिस्ट स्पॉट एंजेल्स बिलाबॉन्ग सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. इसकी वजह एक खतरनाक हादसे का वीडियो है, जिसे ट्रैवल कंटेंट क्रिएटर कैटी जॉनसन का है. वीडियो में वह इस खूबसूरत नेचुरल टाइड पूल के किनारे सेल्फी वीडियो बना रही थीं, लेकिन पलक झपकते ही एक  लहर ने सारा माहौल बदल दिया.

Advertisement
 बाली में सेल्फी ले रही थी महिला, अचानक आई तेज लहर.li (Photos: Katy Johnson/Instagram) बाली में सेल्फी ले रही थी महिला, अचानक आई तेज लहर.li (Photos: Katy Johnson/Instagram)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 03 जून 2025,
  • अपडेटेड 5:20 PM IST

इंडोनेशिया के बाली में स्थित मशहूर टूरिस्ट स्पॉट एंजेल्स बिलाबॉन्ग सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. इसकी वजह एक खतरनाक हादसे का वीडियो है, जिसे ट्रैवल कंटेंट क्रिएटर कैटी जॉनसन का है. वीडियो में वह इस खूबसूरत नेचुरल टाइड पूल के किनारे सेल्फी वीडियो बना रही थीं, लेकिन पलक झपकते ही एक  लहर ने सारा माहौल बदल दिया.

क्या हुआ था उस दिन?

Advertisement

वायरल वीडियो में कैटी मस्ती के मूड में चट्टानों पर खड़े होकर सेल्फी ले रही थीं. तभी अचानक एक तेज और भारी-भरकम लहर उन पर टकराई. लहर इतनी जोरदार थी कि कैटी खुद को संभाल नहीं पाईं और उनका कैमरा समुद्र में गिर गया. वीडियो का आखिरी हिस्सा बेहद डरावना है, जिसमें पानी के छींटे, हड़कंप और कैटी की घबराई हुई आवाज सुनाई देती है.

कैटी ने अपनी पोस्ट में लिखा कि ईस्टर के दिन मैं बस घूमने निकली थी, लेकिन लगा जैसे समुद्र ने मुझसे कहा हो आज ईश्वर से मिलने का वक्त है.’ एक लहर ऐसी आई जैसे उसे मुझसे पुराना हिसाब चुकाना हो.

देखें वीडियो

 

एंजेल्स बिलाबॉन्ग, खूबसूरती के साथ छिपा खतरा
एंजेल्स बिलाबॉन्ग, बाली के नुसा पेनीडा द्वीप पर स्थित एक प्राकृतिक टाइड पूल है, जो अपनी खूबसूरती के लिए दुनियाभर में मशहूर है. लेकिन इसकी तेज और अप्रत्याशित लहरें इसे बेहद खतरनाक बनाती हैं.कैटी ने बताया कि इस जगह पर पहले भी कई पर्यटक अपनी जान गंवा चुके हैं. हैरानी की बात यह है कि वहां न तो कोई चेतावनी बोर्ड है और न ही कोई सुरक्षा कर्मी तैनात हैं. उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा कि
यह जानकर झटका लगा कि इस जगह पर पहले भी दर्जनों लोगों की जान जा चुकी है, लेकिन वहां कोई सुरक्षा इंतजाम या चेतावनी बोर्ड तक नहीं है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement