दुनिया में कई लोगों को एडवेंचर का बहुत शौक होता है. लेकिन यही एडवेंचर अक्सर जानलेवा साबित हो जाता है. बंजी जंपिंग से लेकर स्काई डाइविंग तक लगभग सभी एडवेंचर स्पोर्ट रिस्की होते हैं. वहीं वाटर एडवेंचर की बात करें तो इसमें पानी में रहने वाले खतरनाक जीवों के हमले का भी खतरा होता है.
हाल में बहामास में वाटर स्पोर्ट के दौरान भयंकर दुर्घटना हो गई. यहां एक शार्क ने अपने हनीमून पर आई एक नवविवाहित महिला की जान ले ली. ये महिला अपनी शादी के ठीक एक दिन बाद बहामास के सैंडल्स रिसॉर्ट से थोड़ी दूरी पर पैडलबोर्डिंग कर रही थी, जब एक शार्क ने उसपर हमला कर दिया.
स्थानीय समाचारों के अनुसार, हमले के वक्त पीड़िता अपने पति के साथ थी. पैडलबोर्ड चलाते हुए पानी में से एक शॉर्क ने उसपर भयंकर हमला कर दिया. वायरल हुई फुटेज में दिख रहा है कि जब लाइफ गार्ड्स ने महिला पर हमला देखा तो भागकर गए और उसके खून से सने लगभग निर्जीव शरीर को किनारे पर लाए और फिर अस्पताल पहुंचाया.
रॉयल बहामियन पुलिस सार्जेंट देसरी फर्ग्यूसन ने संवाददाताओं से कहा- "सुबह 11.15 बजे के पुलिस को खबर मिली कि यूएसए की एक महिला टूरिस्ट पर शार्क ने हमला किया है. हमारी प्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार, महिला " वेस्टर्न न्यू प्रोविडेंस में एक रिसॉर्ट के ठीक पीछे अपने पति के साथ पैडलबोर्डिंग कर रही थी जब उसे पानी से निकली शार्क ने काट लिया.
हमले के बाद ड्यूटी पर तैनात एक लाइफगार्ड ने उन्हें सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया और घायल महिला के तुरंत सीपीआर दिया गया. उसके शरीर के दाहिने हिस्से में गंभीर चोटें आईं थी जिसमें दाहिना कूल्हा और दाहिना ऊपरी अंग भी शामिल था. हालांकि, इलाज के दौरान महिला को मृत घोषित कर दिया गया.
एक जेट स्की ऑपरेटर ने नासाउ गार्जियन को बताया कि उसने किनारे से ये हमला देखा. उन्होंने कहा- ये मेरे लिए डरावना था क्योंकि थोड़ी ही देर पहले मैंने उन्हें हंसते खेलते पैडल बोर्डिंग के लिए जाते देखा था. लेकिन कुछ देर बाद देखा तो पैडलबोर्ड पर सिर्फ लड़का था और लड़की हमले से पानी में गिर गई थी.
aajtak.in