कैसे शुरू हुई ग़ुलाम हैदर और सीमा की Love Story? पाकिस्तानी पति ने बताया पहली बार कहां मिले

पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर का कहना है कि उसे पबजी गेम खेलते वक्त भारत के सचिन मीणा से प्यार हो गया था. वो अपने चार बच्चों के साथ गैर कानूनी तरीके से भारत में घुसी थी.

Advertisement
गुलाम हैदर ने बताया कब हुआ था सीमा हैदर से प्यार (तस्वीर- सोशल मीडिया) गुलाम हैदर ने बताया कब हुआ था सीमा हैदर से प्यार (तस्वीर- सोशल मीडिया)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 20 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 8:43 AM IST

पाकिस्तान से अपने चार बच्चों को लेकर भागी सीमा हैदर इस वक्त भारत में है. यूपी एटीएस उससे पूछताछ कर रही थी. कहा जा रहा है कि अब आगे का फैसला गृह विभाग लेगा. सीमा शाहजाह से नेपाल और फिर यहां से गैर कानूनी तरीके से भारत आई थी. उसका दावा है कि वो सचिन मीणा नामक शख्स से प्यार करती है. उसी के लिए भारत आई है. सीमा-सचिन ने कहा कि इन्होंने नेपाल के पशुपतिनाथ मंदिर में शादी की है. 

Advertisement

जब प्रशासन को सीमा हैदर की खबर लगी थी, तब उसे और उसके कथित प्रेमी सचिन मीणा को गिरफ्तार किया गया था. हालांकि बाद में इन्हें जमानत मिल गई. यहां सीमा भारत में इंटरव्यू दे रही थी, तो दूसरी तरफ उसका पहला पति गुलाम हैदर सऊदी अरब से वीडियो जारी कर अपनी बात रख रहा है. उसका कहना है कि सीमा ने उससे भी लव मैरिज की है. जो 2014 में हुई थी. फिर 2019 में वो पैसे कमाने के लिए सऊदी अरब चला गया था. तब से यहीं पर है. सीमा को लेकर भारत में ऐसा भी शक जताया जा रहा है कि वो पाकिस्तान की जासूस हो सकती है. 

शादी के बाद परिवार को बताया

इस बीच गुलाम हैदर ने एक और इंटरव्यू दिया है, इसमें उसने बताया कि वो और सीमा पहली बार कब और कैसे मिले थे. गुलाम ने कहा कि पहली बार हमने फोन पर बात करना शुरू किया. मैंने बस नंबर ट्राय किया था और फोन सीमा ने उठाया. जब हमने फोन पर बात की, तब हम एक दूसरे को नहीं जानते थे. फिर हम कोट बंगले में एक दरगाह में मिले थे. हमारी पहली मुलाकात ऐसे ही हुई थी.  हम सिंध में अबनशाह में मिले थे. हमारी कोशिश बातचीत के बाद शादी की थी. हमें प्यार हो गया था. उसने भी शादी की बात की. हमने जकोबाबाद में कोर्ट मैरिज की थी. हमने 2014 में शादी की. 

Advertisement

चार महीने बातें करने के बाद शादी की

उसने आगे बताया कि तीन से चार महीने तक बातचीत करने के बाद हमने शादी कर ली. मैंने अपनी पहली पत्नी को शादी होने तक इस बारे में कुछ नहीं बताया था. पिता को भी बाद में बताया. उसने कहा कि वो अपने परिवार के साथ जकोबाबाद में रहता था. लेकिन फिर सीमा ने कहा कि वो शहर में रहना चाहती है. इसलिए कराची आ गए. यहां पत्थर और टाइल का काम किया. रिक्शा भी चलाया. फिर पैसे कमाने के लिए सऊदी अरब चला गया. हैदर ने बताया कि शादी के बाद जब सुलह हुई को पता चला था कि सीमा का कोट बंगले में बड़ा परिवार है. चाचा, मामा, पिता, भाई सब हैं. वो एक भाई और तीन बहन हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement