देख मैं तेरा शौहर, ज़िंदा हूं… गुलाम हैदर ने हाथ जोड़कर पत्नी सीमा से की अपील- VIDEO

सीमा हैदर का कहना है कि उसे सचिन मीणा से पबजी खेलते खेलते प्यार हो गया था. वो अपने चार बच्चों को लेकर पाकिस्तान से भागी और भारत आ गई. यहां वो सचिन के साथ रह रही है.

Advertisement
सीमा से गुलाम हैदर ने की अपील (तस्वीर- सोशल मीडिया) सीमा से गुलाम हैदर ने की अपील (तस्वीर- सोशल मीडिया)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 18 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 2:30 PM IST

अपने चार बच्चों को लेकर पाकिस्तान से भागकर भारत आई सीमा हैदर इन दिनों खूब चर्चा में है. उसने अपने प्रेमी सचिन के साथ रहने के लिए पहले पति गुलाम हैदर को छोड़ दिया. सीमा पर आरोप है कि उसने पाकिस्तान में अपना घर भी बेच दिया. वो लाखों रुपये और सोना लेकर भागी है. पाकिस्तानी लोग सीमा को गद्दार तक बोल रहे हैं. वहीं सीमा का कहना है कि वो गुलाम हैदर को अपना पति नहीं मानती और सचिन को ही पति मानती है. 

Advertisement

तलाक से गुलाम हैदर का इनकार

सीमा ने ये भी कहा कि गुलाम और उसका तलाक हो चुका है. जबकि दूसरी तरफ गुलाम हैदर का कहना है कि उसका और सीमा का तलाक नहीं हुआ. अब गुलाम अपने बच्चों के साथ साथ सीमा को भी वापस लौटकर आने को बोल रहा है. उसने एक यूट्यूबर को सऊदी अरब से ही इंटरव्यू दिया है. यहां वो 2019 में पैसे कमाने आया था. उसका कहना है कि वो हर महीने सीमा को 80,000 रुपये भेजा करता था. परिवार के लिए यहां रहकर मेहनत करके कमा रहा था.

गुलाम ने कहा कि सीमा के साथ उसकी लव मैरिज हुई थी. पहले परिवार के लोग इस शादी से खुश नहीं थे. बाद में सबको मनाना पड़ा. दोनों कराची में ही रह रहे थे. इन्होंने यहां अपना घर भी खरीद लिया था. उसने भारत और पाकिस्तान दोनों ही देशों की सरकार से पत्नी और बच्चों को वापस पाकिस्तान भेजने की गुहार लगाई है. उसने कहा कि सीमा और बच्चे ईद के बाद सऊदी अरब आने वाले थे. समझ नहीं आया कि ऐसा क्या हुआ कि पबजी के चक्कर में सचिन के पास चली गई.

Advertisement

सीमा की शिक्षा के बारे में बताया

अपनी पहली शादी को लेकर गुलाम हैदर ने कहा कि उसके पहली पत्नी से दो बच्चों हैं. दोनों ही उसके माता पिता के साथ रहते हैं. उसने सीमा के कहने पर ही पहली पत्नी को तलाक दिया था. पहली पत्नी उसके खानदान से थी. जबकि सीमा परिवार से नहीं है. दोनों की बातचीत एक मिस्ड कॉल से शुरू हुई थी. 

उसने पत्नी की शिक्षा को लेकर कहा कि सीमा एक दिन भी स्कूल नहीं गई है. उसने 5वीं तक पास नहीं की. भुट्टो के दौर में गांव में ही कोई घर पर पढ़ाने के लिए आता था. तो शायद एक, दो या तीन दर्जा (क्लास) तक पढ़ी हुई है. वो घर से बाहर पढ़ने के लिए नहीं गई. उसका 5वीं पास का दावा गलत है. उसके पढ़े लिखे होने का कोई सबूत नहीं है. गुलाम ने अपने बारे में कहा कि वो पढ़ा लिखा नहीं है. 

सीमा को दिया ये मैसेज

गुलाम हैदर ने सीमा से अपील करते हुए अपने दिल की बात कही. उसने कहा, 'मैं सीमा को बोल रहा हूं आजाओ. बच्चों के भविष्य का मसला है. हमारा लव मैरिज था सीमा. मैं अभी भी आपसे मोहब्बत करता हूं. प्लीज सुनो, आजाओ. देख मैं तेरा शौहर जिंदा हूं. मैं अभी भी आपको अपना लूंगा. प्लीज तुम मेरी बात मानो, जिद छोड़ो और घर आजाओ. जैसा तुम बोलोगी वैसा ही होगा. तम्हें ये पता है कि हैदर मुझसे कितना प्यार करता है. मैं आपसे मिन्नतें कर रहा हूं, प्लीज आजाओ. एक जिंदगी है, दो दिन की बात नहीं है, पूरी जिंदगी की बात है. कल को तुम्हें कुछ हो गया तो बच्चों का कौन है. वहां बच्चों का कोई नहीं है. मैं दोनों सरकार से भी अपील करता हूं.'

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement