पेप्सी चाय के बाद मार्केट में आई 'शीर-खुरमा' वाली चाय, इंटरनेट पर मचा बवाल

सोशल मीडिया पर एक चायवाला मशहूर हो रहा है. ये चायवाला अमृतसर का है, जिसकी एक कप चाय की कीमत 100 रुपये है. आप हैरान होंगे कि भला कोई एक कप चाय की कीमत 100 रुपये कैसे ले सकता है. लेकिन इस चाय के इंग्रिडेंट्स में सिर्फ चाय पत्ती, दूध और चीनी नहीं हैं. वीडियो में चायवाला बादाम, गुलाब की पंखुड़ियां, इलायची और मक्खन डालकर चाय बनाते हुए दिखाया गया है.

Advertisement
Photo Credit-@thegreatindianfoodie/vinnu_foodies Photo Credit-@thegreatindianfoodie/vinnu_foodies

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 09 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 4:17 PM IST

भारत में चाय को लेकर अलग लेवल की दीवानगी है, या यूं कहें ये लोगों का इमोशन है. लेकिन इंटरनेट पर चाय के साथ एक्सपेरिमेंट के बहुत से वीडियो वायरल होते हैं. हालांकि, ज्यादातर ये एक्सपेरिमेंट चाय लवर्स को नागवार गुजरते हैं, लेकिन कुछ इसे बर्दाश्त भी कर लेते हैं.

इसी कड़ी में सोशल मीडिया पर एक चायवाला मशहूर हो रहा है. ये चायवाला अमृतसर का है, जिसकी एक कप चाय की कीमत 100 रुपये है. आप हैरान होंगे कि भला कोई एक कप चाय की कीमत 100 रुपये कैसे ले सकता है. लेकिन इस चाय के इंग्रिडेंट्स में सिर्फ चाय पत्ती, दूध और चीनी नहीं हैं. वीडियो में चायवाला बादाम, गुलाब की पंखुड़ियां, इलायची और मक्खन डालकर चाय बनाते हुए दिखाया गया है.

Advertisement

फूड व्लॉगर सुकृत जैन ने इस चायवाले का वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया. इंटरनेट पर आते ही इस वीडियो ने बवाल मचा दिया है. बहुत से चाय लवर्स को ये बिल्कुल ही पसंद नहीं आया है.

देखें वीडियो

'यह चाय है या शीर-खुरमा'

कुछ लोग मक्खन के इस्तेमाल पर हैरानी जता रहे हैं, तो कुछ इसे चाय मानने से इनकार कर रहे हैं.
एक यूजर ने मजाक में लिखा - 100 रुपये की चाय वो भी बिना चाय पत्ती के. दूसरे ने कहा-लगता है चायवाले ने मटन मसाला और दही डालना भूल गया. एक और यूजर ने कमेंट किया - बादाम, गुलाब और इलायची तक ठीक था, लेकिन मक्खन नहीं. मक्खन कॉफी में इस्तेमाल होता है, चाय में नहीं.

कुछ ने मजाक उड़ाते हुए कहा - यह चाय है या शीर-खुरमा?  सारे इंग्रिडेंट्स तो शीर-खुरमा वाले ही डाले हैं. वहीं, एक अन्य यूजर ने सुझाव दिया - चाय और बादाम शेक अलग-अलग बेचो, ज्यादा ग्राहक आएंगे.

Advertisement

पेप्सी चाय वाले को झेलनी पड़ी थी चाय लवर्स की नाराजगी

इससे पहले, जुलाई में एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें चाय बनाने के लिए दूध की जगह पेप्सी का इस्तेमाल किया गया था. शुरू में यह वीडियो चाय प्रेमियों के लिए सामान्य लग रहा था, लेकिन जब चायवाले ने दूध और चाय के साथ पेप्सी मिला दी, तो लोगों का गुस्सा फूट पड़ा.

देखें वीडियो

इंटरनेट में चाय के साथ ऐसे खिलवाड़ के वीडियो सामने आते ही रहते हैं. कई बार ऐसी कोशिश इंस्टा पर व्यूज के लिए भी होती है. कई बार ये सच में कोई चाय के साथ कुछ एक्सपिरेमेंट करना भी होता है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement