रोलरकोस्टर राइड के दौरान अचानक चली गई बिजली, कई घंटों तक उल्टा लटके रहे लोग

जापान टाइम्स के अनुसार, अचानक ब्लैकआउट हो जाने के कारण ओसाका में यूनिवर्सल स्टूडियो में सब कुछ रुक गया. रोलरकोस्टर पर सवार सभी लोग दोपहर 12.45 बजे से तब तक फंसे रहे जब तक कि पार्क में बिजली बहाल नहीं हो गई और उन्हें सुरक्षित बाहर नहीं निकाला गया.

Advertisement
रोलरकोस्टर रोलरकोस्टर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 25 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 11:20 PM IST
  • रोलरकोस्टर राइड के दौरान अचानक गई बिजली
  • जापान में कई घंटों तक उल्टे लटके रहे लोग

जापान के एक थीम पार्क में एक घंटे से अधिक समय तक 35 लोग रोलरकोस्टर पर फंसे रहे, जिनमें से कुछ उल्टा लटक रहे. हैरान करने वाली बात ये है कि अचानक बिजली जाने की वजह से लोग उसी में फंस गए थे.

जापान टाइम्स के अनुसार, अचानक ब्लैकआउट होने जाने के कारण ओसाका में यूनिवर्सल स्टूडियो  में सब कुछ रुक गया. रोलरकोस्टर पर सवार सभी लोग दोपहर 12.45 बजे से तब तक फंसे हुए थे जब तक कि पार्क में बिजली बहाल नहीं हो गई और उन्हें सुरक्षित बाहर नहीं निकाला गया.

Advertisement

फंसे हुए लोगों को निकालने के लिए रोलरकोस्टर परिचारक उन तक नहीं पहुंच पाए जिसके बाद दोपहर 3 बजे एक आपातकालीन सीढ़ी से नीचे उतारा गया.

रिपोर्ट के मुताबिक, बिजली जल्द ही बहाल कर दी गई लेकिन यूएसजे के अधिकारियों ने कहा कि थीम पार्क को फिर से शुरू होने में कुछ घंटे लगेंगे.

कंसाई ट्रांसमिशन एंड डिस्ट्रीब्यूशन इंक के अनुसार, ब्लैकआउट ने दो क्षेत्रों में अधिकतम 3,200 ग्राहकों को बुरी तरह प्रभावित किया. यह थीम पार्क कोनोहाना वार्ड में स्थित है.

ये भी पढ़ें:

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement