चीन की सड़कों पर एक अनोखे ट्रेंड ने सभी का ध्यान खींचा है. जरा सोचिए महिलाएं और लड़कियां रेट कार्ड के साथ फुटपाथ पर बैठी हैं, जो सामान्य उत्पाद नहीं बेच रही हैं, बल्कि पैसे के लिए अपना प्यार-अफेक्शन और साथ गुजारने के कुछ पल दे रही हैं. यानी कुछ पैसे खर्च कीजिए और आपको किराए पर कुछ देर के लिए गर्लफ्रेंड मिल जाएंगी.
यहां गले लगने, साथ में शराब पीने, Kiss करने और यहां तक कि कुछ वक्त साथ गुजारने तक के लिए लड़कियां पैसे ले रही हैं और कहीं से भी अंतरंगता की सीमा को पार नहीं करती हैं.यह सुविधा ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से उपलब्ध है. किराए की गर्लफ्रेंड 11 रुपये में गले लगने से लेकर साथ में शराब पीने के लिए 461 रुपये तक के रेट कार्ड के साथ किस करने और कुछ समय साथ गुजारने की पेशकश कर रही हैं.
प्यार पाने के लिए करना होगा पेमेंट
वैसे लोग जो लंबे समय किसी के साथ नहीं रहना चाहते और न ही किसी तरह की प्रतिबद्धता रखना चाहते हैं. वेलोग कुछ समय के लिए ऐसी लड़कियों का साथ पाने के लिए उनका समय खरीदते हैं. इस दौरान घूमने-फिरने, घर पर जाकर कुछ समय बिताने जैसे - कुकिंग, बातचीत करना या मूवी देखना, हग करना, बार में जाना, साथ में ड्रिंक्स करना, यहां तक कि किस भी कर सकते हैं. बशर्ते सब का एक रेट तय है.
कुछ दिनों से ही ये ट्रेंड चलन में आया है
साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के अनुसार, चीन में हाल के दिनों में ऐसा चलन शुरू हुआ है. जिसमें लोग सीधे सड़क किनारे बैठी कुछ लड़कियों के साथ सुकून के कुछ पल खरीद सकते हैं. ये उन लोगों को आकर्षित करते हैं जो बिना किसी बड़ी प्रतिबद्धता के भावनात्मक संबंध की तलाश में हैं और इसकी कीमत चुकाकर रोमांटिक मुलाकातों की पेशकश पसंद करते हैं.
सड़क किनारे मिल जाएंगे कई ऐसे स्टॉल
साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के अनुसार, चीन में सड़क किनारे ऐसे स्टॉल आम हो गए हैं. चीन के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ऐसी कई तस्वीरें और वीडियो व्यापक रूप से फैल रहे हैं. कुछ लड़कियां पैसे कमाने के लिए इस तरह का काम कर रही हैं और इसकी कीमत देने वाले साथी का उपयोग करती हैं. इसमें इस बात का ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि ये सारी चीजें कहीं से भी अंतरंग नहीं होनी चाहिए.
ये है रेटकार्ड
हग करना - एक युआन (11 रुपये)
किस करना -10 युआन (115 रुपये)
साथ में मूवी देखना - 15 युआन (150 रुपये)
साथ में घर के काम करना- 20 युआन (231 रुपये)
एक घंटे तक साथ में शराब पीना - 40 युआन (463 रुपये) प्रति घंटा
एक दिन का प्रेमी - 600 युआन (6,954 रुपये) इसमें साथ में खाना, गले लगना और किस करना शामिल हैं, लेकिन कोई अंतरंगता नहीं हो सकती है.
जापान में भी ऐसा ही कुछ ट्रेंड में
जापान में भी चीन की तरह ही यह प्रचलन में आ गया है. यहां दो घंटे की न्यूनतम बुकिंग के साथ लगभग 6,000 येन (लगभग 3,300 रुपये) प्रति घंटे के हिसाब से गर्लफ्रेंड किराए पर लिया जा सकता है. पहली बार के कस्टमर बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के अपनी गर्लफ्रेंड चुन सकते हैं, लेकिन अतिरिक्त डेट के लिए 2,000 येन (लगभग 1,200 रुपये) का शुल्क देना पड़ता है. इन सेवाओं का उपयोग इसलिए करते हैं क्योंकि उनकी पहले कभी कोई गर्लफ्रेंड नहीं रही या वे पहले कभी डेट पर नहीं गए.
इस सुविधा के लिए कुछ सख्त नियम भी हैं. इसके अनुसार रेंटल टाइम पूरा होने के बाद आप लड़की से संपर्क नहीं कर सकते हैं. उन्हें टिप या महंगे उपहार नहीं दे सकते हैं. भावनात्मक जुड़ाव नहीं रखना है.
aajtak.in