वरमाला या 'बालक' माला..., वायरल VIDEO पर एक्शन की मांग, पुलिस का भी आया जवाब

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें एक महिला लगभग 12 साल के एक लड़के साथ शादी करने जा रही है. वायरल वीडियो में दोनों आपस में जयमाला बदलते दिख रहे हैं. इतनी बड़ी महिला से इतने छोटे बच्चे से शादी अपने आप में हैरान करने वाला वाक्या है.

Advertisement
फोटो- Twitter@divya_gandotra फोटो- Twitter@divya_gandotra

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 10 मई 2024,
  • अपडेटेड 2:34 PM IST

यूं तो देश में बाल विवाह गैर कानूनी है लेकिन आज भी कई लोग बच्चों को बिना सोचे किसी व्यस्क के साथ शादी के बंधन में बांध देने से बाज नहीं आ रहे. लेकिन ऐसे मामले तभी सामने आते हैं जब सबूत के तौर पर इसके वीडियो और फोटो हों.

बीते दिनों सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें एक महिला लगभग 12 साल के एक लड़के साथ शादी करने जा रही है. वायरल वीडियो में दोनों आपस में जयमाला बदलते दिख रहे हैं. इतनी बड़ी महिला से इतने छोटे बच्चे से शादी अपने आप में हैरान करने वाला वाक्या है.

Advertisement

अब इसी वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर बवाल मचा तो राजस्थान पुलिस हेल्प डेस्क की ओर से जवाब आया है. इसमें कहा गया है कि 'कृप्या पोस्ट के साथ संबन्धित थाना क्षेत्र, तहसील एवं जिले की जानकारी साझा करें.' इसके अलावा लोगों ने भी कमेंट किए और कहा कि इसकी रोकथाम बहुत जरूरी है. ये हो क्या रहा है. वीडियो को @divya_gandotra नाम की ट्विटर आईडी से शेयर किया गया है.

बता दें कि ये कोई पहला मामला नहीं है बल्कि पहले भी बाल विवाह के मामले खासकर राजस्थान से ही आते रहे हैं . इनमें छोटी नाबालिग बच्चियों की शादी अधेड़ उम्र के आदमियों से कर दी गई. 

गौरतलब है कि हाल ही में आए आदेश में राजस्थान उच्च न्यायालय ने राज्य सरकार को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है कि राज्य में कोई बाल विवाह न हो. कोर्ट ने कहा कि यदि ऐसा होता है, तो ग्राम प्रधान और पंचायत सदस्यों को जिम्मेदार ठहराया जाएगा. अदालत का आदेश 10 मई को होने वाले अक्षय तृतीया त्योहार से पहले बुधवार को आया था.

Advertisement

दरअसल, राजस्थान में अक्षय तृतीया पर कई बाल विवाह होते हैं. बाल विवाह को रोकने के लिए अदालत के हस्तक्षेप की मांग करने वाली एक जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने यह आदेश दिया था. अदालत की खंडपीठ ने कहा कि बाल विवाह निषेध अधिनियम 2006 लागू होने के बावजूद राज्य में अभी भी बाल विवाह हो रहे हैं. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement