'दरिया पार कर ऑफिस जाने की टेंशन...', बारिश से बेहाल मुंबई के लोगों ने शेयर किए मीम्स

मानसून से पहले ही मुंबई पर मानसून जैसी मुसीबत टूट पड़ी है. आज एक घंटे के भीतर 100 मिलीमीटर से ज्यादा बारिश दर्ज की गई है. जगह-जगह जलजमाव के कारण लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. हालात ऐसे हैं कि अस्पतालों, मेट्रो और रेलवे स्टेशन में पानी भर गया, जिसकी वजह से मुबईकर को परेशानी का भी सामना करना पड़ा है.

Advertisement
मुंबई में हर तरफ पानी ही पानी, लोगों ने मीम्स के ज़रिए पूछा– ऑफिस कैसे जाएं? मुंबई में हर तरफ पानी ही पानी, लोगों ने मीम्स के ज़रिए पूछा– ऑफिस कैसे जाएं?

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 26 मई 2025,
  • अपडेटेड 2:58 PM IST

मानसून से पहले ही मुंबई पर मानसून जैसी मुसीबत टूट पड़ी है. आज एक घंटे के भीतर 100 मिलीमीटर से ज्यादा बारिश दर्ज की गई है. जगह-जगह जलजमाव के कारण लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. हालात ऐसे हैं कि अस्पतालों, मेट्रो और रेलवे स्टेशन में पानी भर गया, जिसकी वजह से मुबईकर को परेशानी का भी सामना करना पड़ा है.

Advertisement

नरीमन पॉइंट पर 104 मिमी, कोलाबा पंपिंग स्टेशन के पास 83 मिमी, म्युनिसिपल हेड ऑफिस के पास 80 मिमी, कोलाबा फायर स्टेशन के पास 77 मिमी, ग्रांट रोड पर 67 मिमी और मालाबार हिल पर 63 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई है. इसके अलावा मानखुर्द, बांद्रा, सायन, हिंदमाता और दादर जैसे इलाकों में भी सड़कों पर पानी भर गया है.

आईएमडी मुंबई ने एक्स पर जानकारी दी है कि अगले 3-4 घंटों के दौरान मुंबई के विभिन्न हिस्सों में गरज के साथ बिजली गिरने और 50-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हो सकती है. बाहर निकलते समय सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है.

मेट्रो स्टेशन में भी घुसा पानी

हालात ये है कि जब हाल ही में शुरू हुआ अचार्य अत्रे चौक अंडरग्राउंड मेट्रो स्टेशन भारी बारिश के चलते पानी में डूबा हुआ पाया गया. यह स्टेशन मुंबई की एक्वा लाइन-3 का हिस्सा है, जिसकी शुरुआत 10 मई 2025 को हुई थी.

Advertisement

यह स्टेशन बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) और वर्ली मुंबई के दो सबसे व्यस्त व्यावसायिक केंद्रों को जोड़ने के लिहाज से बेहद अहम माना जाता है, लेकिन बीती रात हुई मूसलधार बारिश के कारण स्टेशन में जलभराव हो गया, जिससे यातायात संचालन पर सवाल उठने लगे हैं.

बारिश के इस कहर का असर अब सोशल मीडिया पर भी देखने को मिल रहा है. जब शहर जलभराव और ट्रैफिक की मार झेल रहा है, तो सोशल मीडिया यूजर्स ने अपनी झुंझलाहट मीम्स के ज़रिए जाहिर की. कुछ लोगों ने हल्के-फुल्के अंदाज़ में मीम्स बना कर इस परेशानी को ह्यूमर के साथ बयां किया.

 

देखिए कुछ मजेदार मीम्स

एक मीम जो सबसे ज्यादा वायरल हुआ, उसमें 'बाहुबली 2' का मशहूर सीन दिखाया गया है, जिसमें शिवगामी छोटे बाहुबली को नदी पार कराते हुए अपनी बाहों में उठाकर चलती हैं. लोगों ने इसी सीन के जरिए आज के ऑफिस जाने वालों की हालत दिखाई.

मुंबई में ऑफिस जाने का इरादा करने वाले लोग के हालात 


ऑफिस जाने का एक ये भी तरीका वायरल है.

वहीं कुछ लोगों ने महिंद्रा से मुंबई में बारिश के दौरान ऑफिस जाने के लिए कुछ ऐसी गाड़ी लॉन्च करे. 


मुंबई की मानसूनी आफत ने एक ओर जहां फ्लाइट्स को जमीन पर रोक दिया और सड़कों को पानी में डुबो दिया, वहीं सोशल मीडिया पर मीम्स ने लोगों का हौसला बनाए रखा. हालात चाहे जैसे भी हों, लेकिन मुंबई वालों के लिए ह्यूमर हमेशा इमरजेंसी रेस्पॉन्स बना रहता है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement