दुनिया का सबसे दुर्लभ पर्पल-पिंक डायमंड, रिकॉर्ड 218 करोड़ में हुआ नीलाम

पर्पल-पिंक डायमंड की नीलामी ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. इसे 218 करोड़ में बेचा गया है. इसके साथ ही हांगकांग में नीलाम हुआ ये हीरा सबसे बड़े और महंगे बिकने वाले हीरों की श्रेणी में पहुंच गया है.

Advertisement

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 25 मई 2021,
  • अपडेटेड 8:18 PM IST
  • एशिया के एक ग्राहक ने लगाई सबसे बड़ी बोली
  • सकूरा ने द स्पिरिट ऑफ रोज का तोड़ा रिकॉर्ड 
  • क्रिस्‍टीज ज्‍वेलरी डिपार्टमेंट ने की हीरे की नीलामी

हांगकांग में द सकूरा नाम के इस दुर्लभ और बेहद लुभावने पर्पल-पिंक हीरे की नीलामी हुई. क्रिस्‍टीज ज्‍वेलरी डिपार्टमेंट की ओर से इस नीलामी का आयोजन किया गया था. द सकूरा का वजन 15.81 कैरेट है, जोकि पर्पल-पिंक हीरों में सबसे ज्‍यादा है. सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, यह हीरा इसलिए भी खास है, क्योकि यह अब तक का सबसे बड़ा पर्पल-पिंक हीरा है.

Advertisement

अंगूठी में फिट करके हुई नीलामी 
Daily Mail के मुताबिक क्रिस्‍टीज ज्‍वेलरी डिपार्टमेंट के विकी सेक ने बताया कि पर्पल-पिंक हीरे की नीलामी इतिहास का सबसे महत्‍वपूर्ण अध्‍याय है. द सकूरा का वजन 15.81 कैरेट है, जोकि पर्पल-पिंक हीरों में सबसे ज्‍यादा है. उन्होंने बताया कि 29.3 मिलियन डॉलर यानी करीब 218 करोड़ रुपये में नीलाम हुआ द सकूरा हीरा अबतक का सबसे महंगा पर्पल-पिंक हीरा बन गया है. इस हीरे को प्‍लैटिनम और सोने की अंगूठी में फिट करके नीलाम किया गया. विकी सेक ने बताया कि नीलामी के दौरान ये हीरा आकर्षण का केंद्र बना हुआ था. हर किसी को अपनी ओर आकर्षित कर रहा था.

द स्पिरिट ऑफ रोज का तोड़ा रिकॉर्ड 
एक रिपोर्ट के अनुसार इससे पहले पिछले वर्ष 196 करोड़ रुपये में 14.8 कैरेट के पर्पल-पिंक हीरा द स्पिरिट ऑफ रोज की नीलामी हुई थी, जिसके बाद द सकूरा हीरे के वजन और नीलामी की कीमत ने उसका रिकॉर्ड तोड़ दिया है. क्रिस्‍टीज ज्‍वेलरी डिपार्टमेंट के अनुसार द सकूरा को एशिया के एक ग्राहक ने सबसे महंगी बोली लगाकर खरीदा है. खरीदार के बारे में अधिक जानकारी नहीं दी गई है. क्रिस्‍टीज ज्‍वेलरी डिपार्टमेंट के विकी सेक ने बताया कि गुलाबी हीरे में आम तौर पर 'बहुत अधिक दाने' होते हैं, जिससे यह रत्न 'बहुत दुर्लभ' हो जाता है.

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement