इस जेल में हंस करते हैं निगरानी, एक-एक कैदी की ऐसे रखते हैं नजर

ब्राजील की कई जेलों में गार्ड कुत्तों की जगह हंस रख दिए हैं. है न हैरानी की बात कि आखिर हंस ऐसा क्या कर सकते हैं? तो बता दें कि जेलों के प्रशासकों का मानना है कि ये पक्षी बतौर गार्ड बहुत प्रभावी होते हैं.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर (फोटो- Unsplash) सांकेतिक तस्वीर (फोटो- Unsplash)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 26 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 3:25 PM IST

आज के समय में तकनीक में तेजी से और बेहतर बदलाव हो रहे हैं. नतीजा ये हो रहा है कि किसी भी काम के लिए मैन पावर की जरूरत पहले जितनी नहीं रही. जेलों में भी गार्ड्स की जगह कैमरों से अधिक निगरानी की जा रही है. लेकिन हाल में ब्राजील की एक जेल अपने खास गार्ड्स की वजह से चर्चा में आ गई है. 

Advertisement

दरअसल, ब्राजील की कई जेलों में गार्ड कुत्तों की जगह हंस रख दिए हैं. है न हैरानी की बात कि आखिर हंस ऐसा क्या कर सकते हैं? तो बता दें कि जेलों के प्रशासकों का मानना है कि ये पक्षी बतौर गार्ड बहुत प्रभावी होते हैं. इसकी सुनने की क्षमता बहुत अच्छी होती है और जब भी उन्हें आहट मिलती है तो वे तेज आवाज कर अलर्ट करते हैं. 
 
जेल निदेशक मार्कोस रॉबर्टो डी सूजा ने रॉयटर्स को बताया, हमारे पास इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस है, ​​व्यक्तिगत सर्विलांस है लेकिन हमने अब कुत्तों की जगह लेने के लिए गीज सर्विलांस लगाया है.रात का समय बहुत शांति होती है. यहां तक ​​कि दिन के दौरान भी जैसा कि आप देख सकते हैं कि जेल बहुत ही शांत जगह होती है. ऐसे में ये हंस काफी कारगर होते हैं.

Advertisement

गीज़ गार्ड्स का झुंड जेल की इंटरनल फेंसिंग और इसकी मुख्य बाहरी दीवार के बीच की जगह पर गश्त करता है. ब्राज़ील की जेलें कम से कम 12 सालों से कैदियों को भागने से रोकने के लिए हंसों पर निर्भर हैं. दिलचस्प बात यह है कि गीज़ अब कम से कम दो वर्षों से चीनी सीमा गश्ती दल को अवैध अप्रवासियों को दूर रखने में भी मदद कर रहे हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement