हिमाचल प्रदेश में ट्रेकिंग कर रही एक पोलैंड की महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक आदमी पर आरोप लगा रही है कि वह उनका पीछा कर रहा था. यह घटना तब हुई जब महिला ने उस व्यक्ति के साथ फोटो खिंचवाने से मना कर दिया.
कासिया नाम की यह महिला एक कंटेंट क्रिएटर हैं, जो भारत की अपनी सोलो यात्रा के फोटो, वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर करती है. कासिया ने बताया कि जब वह अपने गेस्टहाउस से पहाड़ी रास्ते पर नीचे जा रही थी, तभी एक व्यक्ति ने उन्हें रोका और फोटो खिंचवाने की बात कही. शुरू में उन्हें लगा कि वह व्यक्ति शायद उनसे अपनी फोटो खिंचवाने की बात कर रहा है, लेकिन बाद में स्पष्ट हुआ कि वह उनके साथ सेल्फी लेना चाहता है.
यहां देखें वीडियो
महिला ने वीडियो बना लिया
कासिया ने विनम्रता से मना कर दिया और कहा कि वह बात करने या फोटो लेने के मूड में नहीं हैं. उन्होंने लिखा, 'भारत में काफी समय बिताने के बाद और कई अजनबियों के साथ फोटो खिंचवाने के बाद अब मेरा मन नहीं करता.' लेकिन उस व्यक्ति ने उनके मना करने के बावजूद पीछा करना जारी रखा और हिंदी में चिल्लाने लगा. खुद को असहज महसूस करते हुए कासिया ने इस पूरी घटना का वीडियो बनाना शुरू कर दिया.
वीडियो में कासिया कहती दिखीं, 'मैं तुम्हारे साथ फोटो नहीं खिंचवाना चाहती. मेरा पीछा मत करो, मुझे यह पसंद नहीं है.' कैमरा देखते ही वह व्यक्ति नजरें चुराकर वहां से चला गया.
'मैं कोई चिड़ियाघर का जानवर नहीं हूं'
बाद में कासिया ने वीडियो के साथ अपने अनुभव साझा करते हुए कहा, 'मैं कोई चिड़ियाघर का जानवर नहीं हूं, जिससे लोग घूरते रहें और फोटो लें. कुछ पुरुषों से मेरी अपील है कि महिलाओं के प्रति ऐसा व्यवहार बंद करें.'
कासिया ने यह भी स्पष्ट किया कि वह सोलो ट्रैवलिंग बंद नहीं करेंगी. उन्होंने कहा कि उनकी मंशा भारत की छवि खराब करने की नहीं थी, बल्कि यह दिखाना था कि किसी भी देश में पुरुषों को महिलाओं के साथ ऐसा बर्ताव नहीं करना चाहिए.
aajtak.in