Trending News: हिमाचल में ट्रेकिंग कर रही पोलैंड की महिला का पीछा कर रहा था शख्स, Video बना किया वायरल

हिमाचल प्रदेश में ट्रेकिंग कर रही पोलैंड की महिला कासिया ने एक व्यक्ति पर पीछा करने का आरोप लगाते हुए वीडियो शेयर किया है, जो वायरल हो गया है. महिला ने फोटो खिंचवाने से मना किया था, जिसके बाद वह व्यक्ति उनका पीछा करने लगा.

Advertisement
हिमाचल प्रदेश में ट्रेकिंग कर रही पोलैंड की महिला का पीछा कर रहा था शख्स हिमाचल प्रदेश में ट्रेकिंग कर रही पोलैंड की महिला का पीछा कर रहा था शख्स

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 18 मई 2025,
  • अपडेटेड 8:29 PM IST

हिमाचल प्रदेश में ट्रेकिंग कर रही एक पोलैंड की महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक आदमी पर आरोप लगा रही है कि वह उनका पीछा कर रहा था. यह घटना तब हुई जब महिला ने उस व्यक्ति के साथ फोटो खिंचवाने से मना कर दिया.

कासिया नाम की यह महिला एक कंटेंट क्रिएटर हैं, जो भारत की अपनी सोलो यात्रा के फोटो, वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर करती है. कासिया ने बताया कि जब वह अपने गेस्टहाउस से पहाड़ी रास्ते पर नीचे जा रही थी, तभी एक व्यक्ति ने उन्हें रोका और फोटो खिंचवाने की बात कही. शुरू में उन्हें लगा कि वह व्यक्ति शायद उनसे अपनी फोटो खिंचवाने की बात कर रहा है, लेकिन बाद में स्पष्ट हुआ कि वह उनके साथ सेल्फी लेना चाहता है.

Advertisement

यहां देखें वीडियो
 

महिला ने वीडियो बना लिया
कासिया ने विनम्रता से मना कर दिया और कहा कि वह बात करने या फोटो लेने के मूड में नहीं हैं. उन्होंने लिखा, 'भारत में काफी समय बिताने के बाद और कई अजनबियों के साथ फोटो खिंचवाने के बाद अब मेरा मन नहीं करता.' लेकिन उस व्यक्ति ने उनके मना करने के बावजूद पीछा करना जारी रखा और हिंदी में चिल्लाने लगा. खुद को असहज महसूस करते हुए कासिया ने इस पूरी घटना का वीडियो बनाना शुरू कर दिया.

वीडियो में कासिया कहती दिखीं, 'मैं तुम्हारे साथ फोटो नहीं खिंचवाना चाहती. मेरा पीछा मत करो, मुझे यह पसंद नहीं है.' कैमरा देखते ही वह व्यक्ति नजरें चुराकर वहां से चला गया.

'मैं कोई चिड़ियाघर का जानवर नहीं हूं'
बाद में कासिया ने वीडियो के साथ अपने अनुभव साझा करते हुए कहा, 'मैं कोई चिड़ियाघर का जानवर नहीं हूं, जिससे लोग घूरते रहें और फोटो लें. कुछ पुरुषों से मेरी अपील है कि महिलाओं के प्रति ऐसा व्यवहार बंद करें.'

Advertisement

कासिया ने यह भी स्पष्ट किया कि वह सोलो ट्रैवलिंग बंद नहीं करेंगी. उन्होंने कहा कि उनकी मंशा भारत की छवि खराब करने की नहीं थी, बल्कि यह दिखाना था कि किसी भी देश में पुरुषों को महिलाओं के साथ ऐसा बर्ताव नहीं करना चाहिए.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement