क्या आपका भी फेवरेट है पनीर? वायरल Photo को देखने के बाद शायद न रहे

सोशल मीडिया पर एक तस्वीर काफी वायरल हो रही है. जिसमें एक शख्स को पनीर के ऊपर बैठे देखा जा सकता है. ऐसा कहा जा रहा है कि ये तस्वीर उत्तर प्रदेश के कानपुर की है.

Advertisement
पनीर पर बैठे शख्स की तस्वीर वायरल (तस्वीर- Azhar Jafri (X)) पनीर पर बैठे शख्स की तस्वीर वायरल (तस्वीर- Azhar Jafri (X))

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 30 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 4:57 PM IST

सोशल मीडिया पर एक तस्वीर काफी वायरल हो रही है. जिसमें एक शख्स पनीर पर बैठा नजर आ रहा है. ये तस्वीर त्योहार के वक्त हर साल वायरल होती है. तस्वीर को देखने के बाद शायद आपका पनीर खाने का मन न करे. इसमें एक शख्स पनीर के ऊपर बैठा दिख रहा है. पनीर खाना बहुत से लोगों को पसंद होता है. इससे न केवल सब्जी बल्कि पकोड़े और चीले तक बनाए जाते हैं. ये मिठाई बनाने के लिए भी इस्तेमाल होता है. पनीर बहुत सी खाने की चीजों के टेस्ट में चार चांद लगा देता है. लेकिन इस तस्वीर को देखने के बाद लोग काफी हैरानी जता रहे हैं. उनका कहना है कि इसमें साफ सफाई का बिल्कुल ध्यान नहीं रखा जा रहा.

Advertisement

तस्वीर को सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर @zhr_jafri नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इसे उत्तर प्रदेश का बताया जा रहा है. वायरल तस्वीर में आप पनीर बनाते शख्स को देख सकते हैं. शख्स ने लुंगी पहनी हुई है. वो पनीर बनाने की प्रक्रिया के दौरान एक्सट्रा पानी निकालने के लिए पनीर के ऊपर ही बैठ जाता है. इस तस्वीर को शेयर किए जाने के बाद से अभी तक 58 हजार से अधिक लोगों ने देख लिया है. इसे लोग खूब लाइक और शेयर भी कर रहे हैं. ऐसा कहा जा रहा है कि तस्वीर उत्तर प्रदेश के कानपुर की है. 

लोग वीडियो पर कमेंट करते हुए अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं. एक यूजर ने कहा, 'घर में छोटे परिवार के लिए पनीर बनाना आसान काम है.' एक अन्य यूजर ने कहा, 'घर पर ही बना लिया करो भाई इससे बेहतर तो.' तीसरे यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा, 'शुकर है, बीच में लकड़ी का तख्ता रखा हुआ है.' चौथे यूजर ने कहा, 'आपको इस शख्स का आभारी होना चाहिए, कम से कम उसके और पनीर के बीच में कुछ तो रखा है.'

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement