अमेरिका का एक शख्स इन दिनों अपने वायरल वीडियो को लेकर खूब चर्चा में है. ट्रैवल किंग' नाम से इंस्टाग्राम पर मशहूर एडम नाम के इस व्यक्ति ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह साफ-साफ कहता है कि अब वह अमेरिका वापस नहीं लौटना चाहता. उसने अपनी पोस्ट में बताया कि अमेरिका में ज़िंदगी बस काम और पैसों के इर्द-गिर्द घूमती है, असली जिंदगी और परिवार के लिए कोई जगह नहीं बची.
अमेरिका को क्यों कहा अलविदा?
रोमानिया में रह रहे एडम नाम के इस अमेरिकी युवक ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया. जिसमें उन्होंने बताया कि मैंने अमेरिका इसलिए नहीं छोड़ा क्योंकि मुझे उससे नफरत थी. मैं बस जानना चाहता था कि दुनिया के बाकी हिस्सों में लोग कैसे जीते हैं. लेकिन जब उन्होंने 18 महीने अमेरिका के बाहर बिताए, तो उन्हें अमेरिका की कमियां दिखने लगीं- जैसे वहां का खराब पब्लिक ट्रांसपोर्ट, सिर्फ कारों पर निर्भर शहर और हर चीज़ को पैसों से जोड़ देना.
अमेरिका लोगों के लिए नहीं, पैसे कमाने की मशीन बन गया है
एडम कहते हैं- जब आप किसी ऐसे देश में रहते हैं जहां ज़िंदगी लोगों के लिए बनाई गई हो, तो आपको फर्क समझ में आता है. अमेरिका आपको सिर्फ़ कमाने और खर्च करने के लिए मजबूर करता है. कैप्शन में भी लिखा– अमेरिका बेस्ट नहीं है. अपने वीडियो के कैप्शन में एडम ने लिखा, “मैंने अमेरिका इसलिए नहीं छोड़ा क्योंकि मुझे उससे नफरत थी, लेकिन जब एक बार वहां से निकला, तो मुझे समझ आया कि शायद अमेरिका मेरे लिए बेस्ट नहीं है. कई और देशों में ज़िंदगी ज़्यादा संतुलित और सुकून भरी है.”
इंटरनेट पर छिड़ी बहस
एडम के इस वीडियो पर लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- सच है, अमेरिका में बस भागदौड़ है. लोग परिवार और सुकून भूल चुके हैं. वहीं, कुछ लोगों ने विरोध भी किया है. एक यूजर ने कहा- अमेरिका में हर तरह की जिंदगी मुमकिन है, बस आप कहां देखना चाहते हैं. किसी ने यह भी लिखा, “हर साल लाखों लोग अमेरिका आने का सपना देखते हैं, अगर वहां इतना बुरा है, तो ऐसा क्यों?
विदेश में सुकून मिल गया
एडम अब रोमानिया में रहते हैं और अपना ऑनलाइन बिज़नेस चला रहे हैं. उनका कहना है कि उन्होंने ज़िंदगी का वो तरीका ढूंढ लिया है जो उन्हें सुकून देता है और वो अमेरिका में नहीं है.
aajtak.in