'सौतेले बेटे को फोटो से डिलीट कर दो...', महिला की ऑनलाइन डिमांड पर भड़के लोग

हाल में एक महिला ने तो सोशल मीडिया पर जाहिर कर दिया कि वह किस तरह अपने छोटे से सौतेले बेटे के साथ भेदभाव करती है. उसके पोस्ट पर लोगों ने ढेरों कमेंट किए और उसकी आलोचना की.

Advertisement
महिला की ऑनलाइन डिमांड पर भड़के लोग महिला की ऑनलाइन डिमांड पर भड़के लोग

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 28 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 9:50 PM IST

बहुत से लोग दूसरों के बच्चों को भी अपनों सा प्यार देते हैं. लेकिन कई बार  किसी बच्चे के लिए सौतेले माता -पिता इतने बुरे साबित होते हैं कि लगता है कि इससे अच्छा तो वह बिना माता पिता के ही ठीक था. ऐसी स्थिति में कई घरों में बहुत बुरा भेदभाव देखने को मिलता है. ऐसे बच्चे छोटी- छोटी चीजों के अभाव में ही बड़े हो जाते हैं. 

Advertisement

आम तौर पर इससे जुड़ी बातें घरों के भीतर ही रह जाती हैं यानी हर किसी को ये सब मालूम नहीं पड़ता. लेकिन हाल में एक महिला ने तो सोशल मीडिया पर ही जाहिर कर दिया कि वह किस तरह अपने छोटे से सौतेले बेटे के साथ भेदभाव करती है और अपने दो सगे बेटों से प्यार करती है.

फोटो- Reddit

महिला ने फेसबुक पर एक पोस्ट शेयर किया. इसमें उसकी गोद में लगभग एक और दो साल के दो बच्चे थे. वहीं लगभग ढाई साल की तीसरी बच्चा एक फुट की दूरी पर अलग बैठा था. इसके कैप्शन में महिला ने लिखा- 'क्या कोई जरिया है कि आप में से कोई राइट साइड में बैठे बच्चे को हटा दें. ये मेरा सौतेला बेटा है. मुझे ये तस्वीर पसंद है लेकिन सिर्फ अपने दो बच्चों के साथ. और प्लीज इसे दूसरी फुल फैमली फोटो से भी डिलीट कर दें. थैंक्स इन एडवांस.'

Advertisement

महिला के इस पोस्ट पर लोग भड़क गए और ढेरों कमेंट करने लगे. बाद में किसी ने इस पोस्ट को रेडिट पर शेयर किया तो लोगों में वहां भी महिला की सोच की आलोचना करनी शुरू कर दी. एक यूजर ने लिखा- परिवार से बच्चे की एक फुट की दूरी बताती है कि महिला बच्चे के बारे में क्या विचार रखती है. एक अन्य यूजर ने लिखा- फोटो देखकर लग रहा है कि महिला ने जानबूझकर बच्चे से दूर होकर ये फोटो खिंचाई है जिससे कि बच्चे को आसानी से क्रॉप किया जा सके.

फोटो- Reddit

एक यूजर ने गुस्से में लिखा- 'ऐसी औरत के पास एक भी बच्चे को नहीं रखा जाना चाहिए. ये दिल दुखा देने वाला है. पता नहीं ये बच्चा आगे की जिंदगी कैसे बिताएगा.'
 
इतने सब के बाद महिला ने बाद में पोस्ट को एडिट करके लिखा कि वह अपने सौतेले बेटे फोटो लेना चाहती थी, लेकिन कुछ फोटो वो केवल अपने दो बच्चों के साथ लेना चाहती थी. उसने लिखा, 'मैं अपने सौतेले बेटे से भी प्यार करती हूं, लेकिन मुझे उसके बिना भी कुछ तस्वीरें चाहिए थीं. मैंने इन तस्वीरों को पहले ही सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया है, लेकिन मुझे एक एडिटेड फोटो भी चाहिए थी.'
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement