Video:'डेंटिस्ट' बना तोता, चोंच से पकड़ा और खट से उखाड़ दिया लड़के का दांत!

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक दिलचस्प वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक तोते को एक छोटे लड़के का दांत निकालते हुए देखा जा सकता है. यह घटना चीन के फोशान शहर की है, जहां एक पालतू तोता 'डेंटिस्ट' का रोल निभाते हुए देखा जा सकता है.

Advertisement
'डेंटिस्ट' तोते का कमाल, एक झटके में निकाला दांत 'डेंटिस्ट' तोते का कमाल, एक झटके में निकाला दांत

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 14 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 5:43 PM IST

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक दिलचस्प वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक तोते को एक छोटे लड़के का दांत निकालते हुए देखा जा सकता है. यह घटना चीन के फोशान शहर की है, जहां एक पालतू तोता 'डेंटिस्ट' का रोल निभाते हुए देखा जा सकता है.

वीडियो में दिखाया गया है कि लड़का अपने दाहिने हाथ में तोते को पकड़े हुए है और उसे धीरे-धीरे अपने मुंह के पास ले जाता है. जैसे ही वह अपना मुंह खोलता है, चतुर तोता फुर्ती से ढीले दांत को पकड़ता है और तेज़ी से उसे निकाल देता है.

Advertisement

वीडियो में यह भी देखा जा सकता है कि दांत निकालने के बाद लड़का तुरंत तोते को अपनी मां को थमा देता है. वहीं, तोता गर्व से अपनी चोंच में दांत पकड़े हुए नजर आता है.

देखें वायरल वीडियो

इस अनोखे तरीके से दांत निकालने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है.लोग इसे 'पंखों वाला डेंटिस्ट' कह रहे हैं. कुछ यूजर्स ने इसे मजेदार बताया, तो कुछ ने तोते की समझदारी की तारीफ की. 

यह पहली बार नहीं है जब तोते को 'डेंटिस्ट' के रूप में देखा गया हो. इससे पहले भी ऐसे वीडियो सामने आए हैं, जहां तोते ने अपनी चतुराई से लोगों के ढीले दांत निकाले.

 

मगरमच्छ की दांतों की सफाई करता है मिस्री प्लोवर

यह दिलचस्प घटना हमें मगरमच्छ और मिस्री प्लोवर पक्षी के सहजीवितापूर्ण रिश्ते की याद दिलाती है. मिस्री प्लोवर, जिसे 'मगरमच्छों का डेंटिस्ट' कहा जाता है, इन विशाल जीवों के मुंह में जाकर उनके दांतों की सफाई करता है. यह छोटा पक्षी मगरमच्छों के दांतों से खाने के टुकड़े और बैक्टीरिया हटाकर उन्हें संक्रमण से बचाता है.

Advertisement

मिस्र की नील नदी में रहने वाले मगरमच्छ विशेष रूप से इन पक्षियों पर अपनी दंत-स्वास्थ्य की देखभाल के लिए निर्भर रहते हैं. यह सहजीविता प्रकृति के अद्भुत और अनोखे रिश्तों को दर्शाती है, जहां छोटे जीव बड़े और खतरनाक प्राणियों की मदद करते हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement