पिता ने बेटी के सिर पर लगवाया CCTV, बेटी बोली- सिक्योरिटी के लिए जरूरी

सोशल मीडिया पर कब क्या वायरल हो जाए, इसका अंदाजा लगाना मुश्किल है. कई बार वायरल वीडियो देखकर यकीन करना भी कठिन हो जाता है कि ये सच में हुआ है या नहीं. ऐसा ही एक वीडियो इस समय वायरल हो रहा है, जो पाकिस्तान का बताया जा रहा है. इस वीडियो में एक लड़की को अपने सिर पर CCTV कैमरा लगाए हुए देखा जा सकता है.

Advertisement
पिता ने बेटी के सिर पर लगवाया CCTV, (Photo -@ikpsgill1) पिता ने बेटी के सिर पर लगवाया CCTV, (Photo -@ikpsgill1)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 08 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 5:21 PM IST

सोशल मीडिया पर कब क्या वायरल हो जाए, इसका अंदाजा लगाना मुश्किल है. कई बार वायरल वीडियो देखकर यकीन करना भी कठिन हो जाता है कि ये सच में हुआ है या नहीं. ऐसा ही एक वीडियो इस समय वायरल हो रहा है, जो पाकिस्तान का बताया जा रहा है. इस वीडियो में एक लड़की को अपने सिर पर CCTV कैमरा लगाए हुए देखा जा सकता है.

Advertisement

वीडियो में लड़की बताती है कि उसके पिता सिर पर लगे CCTV कैमरे के जरिए उस पर 24/7 नजर रखते है.  जब उससे पूछा गया कि क्या उसे अपने पिता के इस फैसले पर कोई ऐतराज है, तो उसने जवाब दिया कि उसे अपने वालिद साहब (पिता) के हर फैसले से पूरी तरह सहमति है. ऐसा करने के पीछे वो हिट कराची का फेमस हिट एंड रन केस भी वजह बताती है. कोई अगर मुझे एक्सिडेंट में मार भी दें तो कम से कम सबूत तो रहेगा.

बता दें, सोशल मीडिया पर इसे पाकिस्तान के हिट एंड रन केस पर अदालती फैसले के विरोध के तौर पर भी देखा जा रहा है. इसे एक मजाकिया वीडियो भी बताया जा रहा है.

देखें वीडियो

कराची के हिट एंड रन केस का विरोध तो नहीं

Advertisement

पिछले दिनों पाकिस्तान में कराची हिट एंड रन मामला का सुर्खियों में था. जिसमें एक अमीर तेज रफ्तार से SUV चलाते हुए दो लोगों की जान ले ली थी. तीन लोगों को घायल कर दिया. वहीं एक दूसरे वीडियो में वह यह कहते हुए दिख रही है कि 'तुम लोग मेरे बाप को नहीं जानते'. पाकिस्तान में इस घटना का काफी विरोध हुआ था. हाल ही में खबर आई कि कराची के करसाज इलाके में हुए हिट एंड रन मामले में आरोपी अमीर परिवार की महिला को जमानत मिल गई है. 


सोशल मीडिया पर क्या आया रिएक्शन

सोशल मीडिया पर इस वीडियो को देखकर लोगों में हैरानी है. बहुत से लोगों को यकीन ही नहीं है कि कोई पिता अपनी बेटी की सुरक्षा के लिए भी ऐसा कर सकता. हालांकि कुछ लोगों का कहना ये पाकिस्तान में हिट एंड रन केस का विरोध के तौर पर ऐसा किया गया है. पाकिस्तान के अदालती फैसले का मजाक बनाया गया. किसी का कहना है पाकिस्तान में ही ऐसा हो सकता है.

(नोट: ये खबर सोशल मीडिया वीडियो के आधार पर बनाई गई है. वीडियो में किये गए दावे का aajtak.in पुष्टि नहीं करता.)

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement