पहलगाम में मारे गए नेवी अफसर के नाम पर शेयर हो रहा था ये वीडियो, अब एक कपल ने बताया- ये हमारा है!

Pahalgam Videos: पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए नौसेना ऑफिसर लेफ्टिनेंट विनय नारवाल के नाम से शेयर हो रहा वीडियो किसी और कपल का है, जिसकी खुद कपल ने सच्चाई बताई है.

Advertisement
सोशल मीडिया पर नौसेना ऑफिसर लेफ्टिनेंट विनय नारवाल के नाम से वीडियो शेयर हो रहा है. सोशल मीडिया पर नौसेना ऑफिसर लेफ्टिनेंट विनय नारवाल के नाम से वीडियो शेयर हो रहा है.

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 24 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 5:55 PM IST

पहलगाम आतंकी हमले में शहीद हुए भारतीय नौसेना के लेफ्टिनेंट विनय नारवाल और उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. हमले के वक्त की कुछ तस्वीरों के अलावा लेफ्टिनेंट विनय की शादी की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही है. दरअसल, कुछ दिन पहले ही विनय की शादी हुई थी, जिसके बाद वे कश्मीर गए थे. इसी बीच, एक वीडियो भी शेयर हो रहा है, जिसमें एक कपल डांस करते नजर आ रहा है.

Advertisement

इस वीडियो के लिए कहा जा रहा है कि ये वीडियो विनय और उनकी पत्नी का है, जो उन्होंने हमले से कुछ देर पहले बनाया था. हालांकि, अब एक कपल ने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट किया है और बताया है कि ये वीडियो विनय और उनकी पत्नी का नहीं है बल्कि उनका है. उनका कहना है कि उनके पर्सनल वीडियो को विनय के नाम से शेयर किया जा रहा है, लेकिन ऐसा नहीं है. 

ऑफिसर के परिवार ने भी वीडियो में किए गए दावे से इंकार किया है. साथ ही वो कपल भी सामने आया है, जिसका ये वीडियो है. कपल का कहना है कि हमारे वीडियो का गलत इस्तेमाल किया जा रहा है. बता दें कि आशीष सहरावत और यशिका शर्मा ने खुद को क्लिप में मौजूद कपल बताया है. 

Advertisement

भारतीय रेलवे में काम करने वाले सहरावत ने पुष्टि की है कि वीडियो 14 अप्रैल को कश्मीर में उनकी छुट्टियों के दौरान रिकॉर्ड किया गया था. कपल ने मंगलवार को ये वीडियो शेयर किया था, लेकिन ये वायरल हो गया तो कपल ने वीडियो हटा लिया. उन्होंने बताया कि हमले वाली जगह से वीडियो पोस्ट करने पर हमें कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ा, इसलिए हमने इसे हटा लिया. 

साथ ही उन्होंने बताया है हमारी उस परिवार के लिए संवेदनाएं हैं और लेकिन इस वीडियो को शेयर ना करें और इस वीडियो को रिपोर्ट करें. 
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement