इस वेट्रेस की दुनिया भर में खूब चर्चा हो रही है. इसके हुनर को देख लोग दातों तले उंगलियां चबा रहे हैं. उनका कहना है कि ऐसा करना बहुत ही मुश्किल काम है, जो ये कर पा रही है. दरअसल जर्मनी के म्युनिक में ओक्टोबरफेस्ट नाम का फेस्टिवल आयोजित हो रहा है. जिसमें लाखों की संख्या में लोग आते हैं. वहीं पर इस वेट्रेस ने अपना हुनर दिखाया है. उसका नाम वेरेना एंगरमीयर है. उन्होंने अपना एक वीडियो बीते हफ्ते सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म टिकटॉक पर शेयर किया था. जिसके बाद वो तेजी से वायरल हो रहा है.
डेली स्टार की रिपोर्ट के अनुसार, इसमें वेरेना को एक साथ बियर के 13 ग्लास पकड़े देखा जा सकता है. वो इस दौरान तनिक भी परेशान नहीं दिखीं. उनका कहना है कि इन्हें पकड़ने का तरीका काफी आसान है. वो गोलाकार में छह ग्लास नीचे रखती हैं और छह उनके ऊपर. फिर सबसे ऊपर एक ग्लास रखती हैं. इसमें हैरानी की बात ये है कि वेरेना के हाथ में ट्रे जैसी कोई चीज नहीं होती. वो केवल अपने दोनों हाथों की मदद से ऐसा करती हैं. उनके वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं. साथ ही कमेंट करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'पर्फेक्ट महिला.' जबकि कई लोग उन्हें शादी का प्रस्ताव दे रहे हैं. एक अन्य यूजर ने कहा, 'ये कैसे किया... मैं अपनी किचन से काउच तक बिना कुछ गिराए अपना कॉफी मग तक नहीं ले जा पाता.' तीसरे यूजर ने कहा, 'यह आश्चर्यजनक है कि वो कितना वजन उठा रही हैं और संतुलन भी बना रही हैं... मैं एक ग्लास के साथ ही जूझ रहा होता हूं.' चौथे यूजर का कहना है, 'ब्रो, अगर मुझे इनमें से एक कप को अपने दोनों हाथों से पकड़ना हो, तो कैसे करूंगा?'
वेरेना के वीडियो को टिकटॉक पर अभी तक 54 मिलियन से ज्यादा लोगों ने देख लिया है. उसे 3.3 मिलियन लोगों ने लाइक किया है. जबकि 14 हजार से अधिक लोगों ने उस पर कमेंट किया है. हालांकि कुछ लोग वीडियो को देखकर खुशी जाहिर नहीं कर रहे. उनका कहना है कि ग्लास में बियर कम और झाग ज्यादा है, जिससे ग्लास हलके हो गए हैं. इसी वजह से वेरेना उन्हें एक साथ उठा पा रही हैं.
ओक्टोबरफेस्ट दुनिया के सबसे बड़े पारंपरिक फेस्टिवल में से एक है. इसके नाम से ऐसा लगता है कि यह अक्टूबर में मनाया जाता होगा. लेकिन ऐसा नहीं है. इस फेस्टिवल का आयोजन सितंबर के मध्य से अंत तक होता है. इसमें शामिल होने के लिए दुनिया भर से करीब छह मिलियन लोग आते हैं. इसका आयोजन साल 1810 से हो रहा है. ओक्टोबरफेस्ट टूर्स के अनुसार, हर साल इसमें औसतन 6.9 मिलियन लीटर बीयर की खपत होती है.
aajtak.in