न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेट कप्तान मार्टिन क्रो का लिंफोमा बीमारी के चलते 53 साल की उम्र में गुरुवार को निधन हो गया. वहीं सरकार ने इस बार गर्मियों में बिजली उपभोक्ताओं को थोड़ी राहत देने का प्लान बनाया है. पढ़िए सभी बड़ी खबरें एक साथ...
1. IPS अधिकारी सतीश वर्मा का आरोप- पूर्व नियोजित मर्डर था इशरत जहां एनकाउंटर
इशरत जहां मामले में एक और ट्विस्ट आ गया है. सीबीआई जांच में सहयोग करने वाले आईपीएस ऑफिसर सतीश वर्मा ने मामले में चुप्पी तोड़ी है और कहा है कि साल 2004 में गुजरात में हुआ ये एनकाउंटर इशरत जहां की पूर्व नियोजित हत्या थी.
2. न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेट कप्तान मार्टिन क्रो का निधन
न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेट कप्तान मार्टिन क्रो का लिंफोमा बीमारी के चलते 53 साल की उम्र में गुरुवार को निधन हो गया. क्रो ने अपने 13 साल के करियर में न्यूजीलैंड के लिए 77 टेस्ट और 143 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले. उन्होंने 45.36 की औसत से 17 शतकों के साथ 5,444 रन बनाए थे.
3. एलईडी बल्ब के बाद अब लोगों को सस्ते पंखे बांटेगी सरकार
सरकार ने इस बार गर्मियों में बिजली उपभोक्ताओं को थोड़ी राहत देने का प्लान बनाया है. एलईडी बल्ब स्कीम ला चुके विद्युत मंत्रालय ने अब लोगों को अपने पुराने और बेकार पंखों को हटाकर आधी कीमत पर ज्यादा क्षमता वाले पंखे दिलाने में मदद करने का प्लान बनाया है.
4.मोजांबिक में मिला लापता MH370 विमान का मलबा!
लगभग 2 साल पहले उड़ान के दौरान लापता हुए मलेशियन एयरलाइंस के विमान MH370 का मलबा मोजांबिक में मिलने का दावा किया गया है. यह विमान 8 मार्च 2014 को कुआलालंपुर से बीजिंग आते समय गायब हो गया था.
5. चार महीने की बच्ची को 2 माह में 20 हार्ट अटैक, फिर भी सही-सलामत
महाराष्ट्र के सोलापुर में चार माह की एक बच्ची को दो महीने में 20 बार हार्ट अटैक होने के बाद भी उसके बचने का हैरतअंगेज मामला सामने आया है. शहर के एक अस्पताल में अदिति गिलबिले की कार्डियेक सर्जरी की गई है और फिलहाल वह खतरे से बाहर है. डॉक्टरों का कहना है कि, 'अदिति की हालत में अब सुधार है, वह 8 से 9 महीनों के बाद सामान्य जीवन जी सकेगी.'
सबा नाज़