4 महीने की बच्ची को 2 माह में 20 हार्ट अटैक, फिर भी सही-सलामत

महाराष्ट्र के सोलापुर में एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है. यहां दो महीने में 20 बार हार्ट अटैक के बाद भी चार महीने की एक बच्ची सकुशल है.

Advertisement
जन्म के समय से ही थी दिल की बीमारी जन्म के समय से ही थी दिल की बीमारी

सबा नाज़

  • पुणे,
  • 03 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 12:03 PM IST

महाराष्ट्र के सोलापुर में चार माह की एक बच्ची को दो महीने में 20 बार हार्ट अटैक होने के बाद भी उसके बचने का हैरतअंगेज मामला सामने आया है.

शहर के एक अस्पताल में अदिति गिलबिले की कार्डियेक सर्जरी की गई है और फिलहाल वह खतरे से बाहर है. डॉक्टरों का कहना है कि, 'अदिति की हालत में अब सुधार है, वह 8 से 9 महीनों के बाद सामान्य जीवन जी सकेगी.'

Advertisement

तीन लाख में से एक बच्चे को होती है ये बीमारी
अदिति को जन्म के समय से ही दिल की कोशिकाओं से जुड़ी ऐसी दुर्लभ बीमारी थी जो तीन लाख बच्चों में से किसी एक को होती है. इस बीमारी के चलते दिल तक पहुंचने वाले खून का प्रवाह बेहद कम हो जाता है और कई बार हार्ट अटैक का खतरा बना रहता है. ह्रदय संबंधी बीमारियों से पीड़ित 0.25 फीसदी से 0.5 फीसद लोगों को इस तरह की समस्या झेलनी पड़ती है.

21 फरवरी को हुआ था ऑपरेशन
अदिति की इस बीमारी के संबंध में तब संकेत मिले थे, जब वह महज दो महीने की ही थी. अदिति के घर के पास के एक डॉक्टर ने ही इस बीमारी के बारे में संकेत दिया था. डॉक्टर ने प्रीति से बच्ची को पुणे ले जाने को कहा था. इसके बाद दंपती ने एचएन रिलायंस हॉस्पिटल जाकर 21 फरवरी को बच्ची का ऑपरेशन करवाया. फिलहाल अदिति खतरे से बाहर है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement