कराची की गलियों में गूंजा 'जय माता दी', पाकिस्तान के हिंदुओं ने ऐसे मनाया नवरात्र

नवरात्रि का पर्व इस बार पाकिस्तान में भी धूमधाम से मनाया जा रहा है. इंस्टाग्राम पर कई पाकिस्तानी इन्फ्लुएंसर्स ने वीडियो शेयर किए हैं, जिनमें लोग मां दुर्गा की प्रतिमाओं के सामने गरबा और डांडिया करते दिखाई दे रहे हैं.

Advertisement
नवरात्रि का पर्व इस बार पाकिस्तान में भी धूमधाम से मनाया जा रहा है (Photos: Preetam Devaria/ Instagram) नवरात्रि का पर्व इस बार पाकिस्तान में भी धूमधाम से मनाया जा रहा है (Photos: Preetam Devaria/ Instagram)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 29 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 5:37 PM IST

नवरात्रि का पर्व इस बार सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि भारत से बाहर भी पूरे जोश और उमंग के साथ मनाया जा रहा है. ऐसे में लोगों के मन में यह दिलचस्पी रहती है कि क्या पाकिस्तान में भी वहां के हिंदू नवरात्रि मना पाते हैं. सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हो रहे हैं, जो पाकिस्तान में नवरात्रि की धूम को दिखा रहे हैं.

Advertisement

इंस्टाग्राम पर कई पाकिस्तानी इन्फ्लुएंसर्स ने ऐसे वीडियो शेयर किए हैं, जिनमें लोग मां दुर्गा की प्रतिमाओं के सामने गरबा और डांडिया करते दिखाई दे रहे हैं. आइए, कुछ ऐसे ही वीडियो पर नजर डालते हैं.

'नवरात्रि इन पाकिस्तान' कैप्शन के साथ प्रीतम देवड़िया ने एक वीडियो पोस्ट किया. इसमें पारंपरिक परिधानों में लोग गरबा और डांडिया खेलते नजर आते हैं. पीछे मां दुर्गा की प्रतिमाएं और तस्वीरें भी लगी हुई हैं.इस वीडियो को अब तक 1 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.

देखें वीडियो

कराची से वायरल हुआ वीडियो

एक और वीडियो धीरज मंधन ने साझा किया है. इस छोटे से क्लिप में लोग डांडिया की धुन पर एकदम तालमेल से थिरकते हुए दिखाई देते हैं. ये वीडियो भी वायरल हो रहा है.वीडियो में पाकिस्तान की गलियों में जबरदस्त रौनक दिखाई दे रही है. गलियां झालरों से सजी हुई हैं और गरबे के पंडाल बिल्कुल वैसे ही नजर आ रहे हैं जैसे भारत में होते हैं. कुछ लोग पाकिस्तान के पठानी सूट पहनकर डांडिया करते हुए नजर आ रहे हैं.

Advertisement

देखें वीडियो

 

यह पहली बार नहीं है जब पाकिस्तान में नवरात्रि के जश्न की झलक सोशल मीडिया पर वायरल हुई हो. पिछले साल भी धीरज मंधन ने कराची से नवरात्रि उत्सव की तस्वीरें और वीडियो शेयर किए थे, जिन्हें खूब सराहना मिली थी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement