अंतरिक्ष में पेंगुइन और अंडा! क्या आपको दिखा? NASA ने शेयर की गैलेक्सी की शानदार Photo

इन पेंगुइन और अंडे के शेप की गैलेक्सी को हमारे स्पिट्जर और नासा हबल स्पेस टेलिस्कोप ने कैप्चर किया है. ये धरती से 23 मिलियन प्रकाश वर्ष दूर है. इस पोस्ट में नासा ने बताया है कि कैसे एक गैलेक्सी में पेंगुइन और दूसरी में अंडे की शेप नजर आ रही है.

Advertisement
नासा ने शेयर की गैलेक्सी की अद्भुत तस्वीर (तस्वीर- NASA/Instagram) नासा ने शेयर की गैलेक्सी की अद्भुत तस्वीर (तस्वीर- NASA/Instagram)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 18 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 10:26 PM IST

अमेरिका की अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक दिलचस्प तस्वीर शेयर की है. ये तस्वीर उन दो गैलेक्सी की हैं, जो धरती से 23 मिलियन प्रकाश वर्ष की दूरी पर स्थित है. इस पोस्ट में नासा ने बताया है कि कैसे एक गैलेक्सी में पेंगुइन और दूसरी में अंडे की शेप नजर आ रही है.

इस पोस्ट के कैप्शन में नासा ने लिखा है, 'कॉस्मिक नूट. इन पेंगुइन और अंडे के शेप की गैलेक्सी को हमारे स्पिट्जर और नासा हबल स्पेस टेलिस्कोप ने कैप्चर किया है. 23 मिलियन प्रकाश वर्ष दूर, यह एंड्रोमेडा गैलेक्सी की तुलना में हमसे लगभग 10 गुना अधिक दूर हैं.'

Advertisement

कैप्शन में आगे लिखा है, 'इस पेयर में 'पेंगुइन' वाला हिस्सा एक स्पाइरल गैलेक्सी है, जो अपने पड़ोस वाली गैलेक्सी के खिंचाव के कारण मुड़ी और खिंची हुई लग रही है.

इसकी विशेषताओं की बात करें, तो ये नए तारे, गैस का मिश्रण है. जिसकी वजह से ऐसी शेप दिख रही है. इसके अलावा अंडे की शेप वाली गैलेक्सी पुराने तारों के वितरण के कारण ऐसी लग रही है.'

समय के साथ ग्रैविटी इन दोनों गैलेक्सी को और करीब लाएगी और वो एक में विलीन हो जाएंगी. इस पोस्ट को एक मिलियन से अधिक लाइक मिले हैं. जबकि कई लोग तस्वीर पर कमेंट करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

एक यूजर ने लिखा, 'ये दिन भर की सबसे अच्छी चीज है, जो मैंने अभी देखी है.' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'ये ग्लास के साथ पेंगुइन है.' तीसरे यूजर का कहना है, 'अभी भी उस पुराने प्रश्न का उत्तर नहीं मिला है, कौन पहले आया था, पेंगुइन या अंडा.'

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement